Monday, February 24, 2025

Atiqe Ahmed की हत्या के डेढ़ महीने बाद उसका एक और करीबी गिरफ्तार

कौशाम्बी   यूपी के माफिया डान अतीक अहमद (Atiqe Ahmed )और उसके भाई अशरफ की मौत के करीब डेढ़ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस उसकी पत्नी शाइस्ता अहमद और अशऱफ की पत्नी जैनब को गिरफ्तार करने में नाकाम है. इस बीच यूपी पुलिस ने अतीक (Atiqe Ahmed )के करीबी रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद को गिरफ्तार किया है.

मो.सउद पर रंगदारी समेत एक दर्जन मामले दर्ज

मो. सउद को एसओजी (SGO) और  सनदीपन घाट की पुलिस टीम ने धूमनगंज के मुंडेरा इलाके से गिरफ्तार किया. सउद पर 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज है .इसके अलावा सऊद पर एक दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news