Monday, December 23, 2024

ModiInFrance:फ्रांस भारत की विकास यात्रा का स्वाभाविक भागीदार,रक्षा और मेक इन इंडिया में हमारा विश्वासी सहयोगी-पीएम मोदी

दिल्ली 

पेरिस में बास्टिल डे परेड (Bastille Day) के बाद भारत के प्रधानमंत्री  (PM Narendra Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) ने द्विपक्षिय वार्ता की. पेरिस के एलिसी पैलेस में फ्रेंच राष्ट्रपति ने भारत के पीएम का स्वागत किया . वार्ता के बाद पीएम मोदी और फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने संयुक्त रुप से एक बयान जारी किया.

फ्रांस भारत के विकास यात्रा का स्वाभाविक भागीदार – पीएम मोदी

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत अपनी विकास यात्रा में फ्रांस को एक स्वाभाविक भागीदार के रूप में देखता है. फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस दुनिया के लिए स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का प्रतीक है. और यही मूल्य दोनों देशों के बीच संबंधों का मजबूत आधार है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस अवसर की गरिमा बढ़ाने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी भी यहां मौजूद है.

भारत और फ्रांस मिलकर अगले 25 साल के लिए रणनीति बनायेंगे – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस इस साल अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और हम दोनो मिलकर अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप भी तैयार कर रहे हैं.इसके लिए महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिये जा रहे हैं.भारत के लोगों ने खुद को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और भारत अपनी विकास यात्रा में फ्रांस को अपना एक स्वभाविक भागीदार मानता है.

फ्रांस आत्मनिर्भर भारत का सहयोगी  – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में सहयोग हमारे संबधों का मूलभूत आधार रहा है. फ्रांस आत्मनिर्भर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साथी है. नौसेना का उपकरण हो या सबमरीन्स, हम चाहते है कि हम दोनो देश मिलकर इसे बनाये और मित्र देशों को भी इसका लाभ मिले.

पीएम मोदी ने भारत के मून मिशन Chandraan 3 का जिक्र करते हुए हुए कहा कि भारत ने चंद्रायान 3 का सफल प्रक्षेपण किया है, ये हमारे वैज्ञानिकों की एक बड़ी उपलब्धि है. फ्रांस अंतरिक्ष के क्षेत्र में  भारत का पुराना और  भरोसोमंद सहयोगी रहा है. हमारे स्पेस एजेंसियों के साथ समझौते हुए हैं.

भारत के लोगों को दीर्घकालीक वीजा

पीएम मोदी ने फ्रांस सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें फ्रांस ने भारत के लोगों को दीर्घकालीक वीजा दने की बात कही है. भारत मार्लिसे में अपना नया दूतावास खोलेगा. पीएम मोदी ने कहा अगर फ्रांस भारत में अपने विश्वविद्यालय खोलना चाहें को भारत इसका स्वागत करेगा.भारत सरकार फ्रांस की सरकार को अपने विश्वविद्यालय खोलने के लिए आमंत्रित करती है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत औऱ फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं औऱ दोनों देशों का मानना है कि सीमा पार आतंकवाद से निबटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरुरत है.

हम मिलकर विश्व संकट का समाधान ढूढ़ेंगे -इमैनुएल मैक्रॉन, राष्ट्रपति फ्रांस

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा मुझे आज यहां बास्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देख कर बेहद खुशी हुई. हम  लोग एक ऐतिहासिक विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं, हम मिलकर विश्व संकट का समाधान ढूंढ़ेंगे.

 शिक्षा के क्षेत्र में होगा आदान प्रदान

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि फ्रांस 2030 तक अपने 30 हजार छात्रों को भारत में शिक्षा के लिए भेजेगा. वहीं अगर भारतीय छात्र फ्रांस आकर पढ़ना चाहे तो हम उनके लिए वीजा नीति को अनुकूल बनायेंगे.

पीएम मोदी ने पेरिस में CEO फोरम से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने फ्रांस के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की और कहा कि भारत और फ्रांस के बीच मित्रता को बनाये रखने में अपना सहयोग दें.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news