Friday, October 18, 2024

Modi Gov 3.0 full budget पर सबकी नजर,किन सेक्टर्स को मिलेगी राहत – किसान इंफ्रास्ट्रक्चर रोजगार…किस पर रहेगा फोकस ?

Modi Gov 3.0 First full budget :  केंद्रीय वित्त मंत्री नर्मला सीतारमण आज तीसरी बार बजट पेश करने जा रही हैं. मोदी सरकार 3.0  का ये पहला पूर्ण बजट है . इस बजट से मध्यम वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक को काफी उम्मीदें हैं. हाल ही में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान ये संकेत मिले थे कि मोदी सरकार का अगला बजट भविष्य की मजबूत नीव रखने वाला होगा. राष्ट्रपति मूर्मु ने अपने भाषण में कहा था कि सरकार का बजट दूरगामी नीतियो और भविष्य का प्रभावी दस्तावेज होगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि ये बजट मोदी सरकार के मिशन 2047 को दृष्टि में रखकर बनाया गया है. ये बजट 2047 के लिए राष्ट्र को एक रोडमैप देगा. इस बजट के जरिये केंद्र की मोदी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लिए भी ढांचा तैयार करेगी.

Modi Gov 3.0 First full budget : पीएम मोदी ने की थी अर्थशास्त्रियों से मुलाकात  

हाल ही में पीएम मोदी ने नीति आयोग में बड़े अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने इस बजट को खास बनाने के लिए अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श किया था. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों से देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया.इस दौरान अर्थशास्त्रियों ने पीएम मोदी को रोजगार, मैन्यूफैक्चरिंग और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस करने का सुझाव दिया था. यही कारण है कि उम्मीद की जा रही है कि सरकार आज के बजट में युवाओं को रोजगार, किसान और मैन्यूफैक्चरिंग के सेक्टर्से में फोकस कर सकती है .

प्रधानमंत्री आवास का बढ़ सकता है पैसा !

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा था कि सरकार देश में पीएम आवास की संख्या बढ़ाने जा रही है.उम्मीद की जा रही है कि इस बजट मे सरकार पीएम आवास फंड में बढोतरी का ऐलान कर सकती है.

किसानों को हर साल मिलने वाले 6 हजार की रकम को बढाकर 12 हजार करने का ऐलान हो सकता है.

मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए टैक्स स्लैब में भी थोड़ी बहुत बदलाव की उम्मीद है .उम्मीद जताई जा रही है कि इंकम टैक्स के स्लैब मे बदलाव करके इसे 3 लाख से बढ़ा कर 5 लाख किया जा सकता है.

बजट से पहले सभी मंत्रालयों से मांगे गये सुझाव

मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों से बजट को लेकर सुझाव मांगे थे .वित्त मंत्रालय ने हर विभाग से सुझाव मांगा ताकि हर सेक्टर पर बजट में ध्यान दिया जा सके. हाल ही में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ग्रामीण इलाकों में जोरदार झटका लगा है . ग्रामीण इलाकों में बीजेपी की सीटें कम हुई है  और अब अगले साल ही  बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. तो माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी स्थिति सुधारने के लिए किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों पर अपना फोकस करेगी. बजट में ये रिफ्लेक्ट कर सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news