बुधवार को दिल्ली में हुई NDA की बैठक में प्रस्ताव पास कर NDA नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना लिया है. इस बैठक के बाद ये साफ हो गया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री Modi 3.0 बनने जा रहे है. इसी कड़ी में अब ये खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. समारोह के लिए नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित भेजा जा रहा है.
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे: सूत्र
सूत्र की माने तो नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस खबर की एक नेपाली अधिकारी ने पुष्टि की, “बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने नेपाली प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया था.”
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आएंगी भारत
वहीं खबर ये भी है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी भारत का न्योता स्वीकार कर लिया है. वो 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल, 7 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. प्रधानमंत्री शेख हसीना 9 जून की दोपहर तक दिल्ली में रहेंगी.
Modi 3.0, अभी बीजेपी संसदीय दल की बैठक होना बाकी
हलांकि इस शपथ ग्रहण को लेकर एक पेंच भी है. बीजेपी के संसदीय दल की बैठक अभी नहीं हुई है. आमतौर पर संसदीय दल अपना नेता पहले चुनता है फिर सहयोगी दलों से बात की जाती है. लेकिन इस बार बीजेपी संसदीय दल की बैठक अभी तक नहीं हुई है. रायपुर में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “8 जून को प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. कल सांसदों, मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक होगी…हम जनता के लिए काम करना शुरू करेंगे और उन्हें (विपक्ष को) अगले चुनाव के बारे में सोचना होगा…”
ये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा के बीच शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा, अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा