Sunday, September 8, 2024

Model Poonam Pandey death mystery ना तो किसी ने डेडब़ॉडी देखी ना,अंतिम संस्कार की कोई खबर !

नई दिल्ली : शुक्रवार को सुबह सुबह खबर आई कि मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडेय का सर्वाइकल कैसर से निधन हो गया. इंडस्ट्री को साथ साथ उनके फैन्स को भी ये जानकर धक्का लगा कि इतनी कम उम्र में आखिर कैसे उनका निधन हो गया. लेकिन अब पूनम पांडेय की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. Model Poonam Pandey death mystery बन गई है और सवाल उठ रहे हैं कि अगर मौत हो गई है तो उनकी डेडबॉडी किसी ने क्यों नहीं देखी,और अंतिम संस्कार कब हुआ?

 

Model Poonam Pandey की मौत पर बढ़ा सस्पेंस

32 साल की पूनम पांडेय की मौत की खबर उनकी बहन की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी गई थी, लेकिन खबर के थोड़ी देर बाद ही जब उनकी टीम से पत्रकारों ने संपर्क करना चाहा तो परिवार से लेकर पीआर टीम तक के फोन बंद मिले. जिस बहन ने इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट किया उसका फोन भी अनरिचेबल मिला.

 मीडिया में उठ रहे हैं कई सवाल – मौत से जुड़े नहीं मिले कोई सबूत

पूनम पांडेय को लेकर मीडिया मे कई तरह की बातें सामने आ रही है. जानकारी दी गई कि म़ॉडल पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनके होमटाउन में हो गई. यानी की पूनम पांडेय का निधन यूपी के कानपुर शहर में हुआ.  मीडिया ने कानपुर के कैसर आस्पतालों  में जब बात की तो पता चला के शहर में केवल दो कैंसर हॉस्पिटल हैं – ऱॉयल कैंसर अस्पताल और रीजेंसी कैंसर अस्पताल. दोनों ही अस्पतालों में किसी  मॉडल पूनम पांडेय का इलाज नहीं हुआ. कानपुर के रीजेंसी कैसर अस्पताल में पूनम पांडेय नाम की दो सर्वाइकल कैंसर से पीडित महिलाओं का इलाज हुआ, जिनमें एक की उम्र 65 साल थी और दूसरे की 36 साल.दोनों महिलाएं यूपी से ही हैं और अब स्वस्थ हैं और अपने अपने परिवारों के साथ हैं.

पूनम पांडेय की डेडबॉडी किसी ने नहीं देखी

मॉडल पूनम पांडेय के निधन की खबर को 18-19 घंटे से ज्यादा गये लेकिन अब तक ना तो किसी ने उनकी डेडबॉडी देखी है, ना ही उनके अंतिम संस्कार की कोई सूचना है. इन खबरों ने मीडिया में इस बात को लेकर सनसनी बढ़ा दी है कि आखिर पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैसर से मौत का मामला क्या है ?

दो दिन पहले पार्टी में इंज्वाई करती नजर आई थी पूनम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसे कमाल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इस वीडियो में पूनम ब्लौक आउटफिट में फिट नजर  रही थी. इस वीडियो पर लोग रियेक्ट कर रहे हैं कि सर्वाइक कैंसर में तो लोग ठीक से बैठ भी नहीं पाते हैं, ये इतनी फिट कैसे नजर आ रही है, कुछ गड़बड़ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KRK (@kamaalrkhan)

खबरों की माने तो पून पांडेय 29 जनवरी को  मुंबई में थीं और इवेंट्स में हिस्सा ले रही थी. उन्हें देखने वालों को भनक तक नहीं लगी कि वो इतनी गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं.इसलिए अब उनकी मौत को लेकर ही सवाल उठने लगे हैं, खासकर अब तक किसी ने उनकी डेडबॉडी नहीं देखी है. इस बीच एबीपी न्यूज ने दावा किया है कि पूनम पाडेय की मौत सर्वाकल कैंसर की वजह से नही बल्कि ड्रग के ओवर डोज की वजह से हुई है. ABP News ने एक रिपोर्ट का आधार पर दावा किया है कि मॉडल की मौत की वजह कैंसर नहीं बल्कि ड्रग की ओवर डोज थी.

Punam Pandey Drug Overdose
Punam Pandey Drug Overdose

पूनम पांडेय की मौत की खबर आने के बाद पूरा दिन गुजर गया लेकिन ना तो उनके परिवार की तऱफ से और न ही उनकी पीआर टीम की तरफ से कोई दूसरा मैसेज सामने आया . परिवार के इस तरह के व्यवहार से पूनम पांडेय की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news