Thursday, November 21, 2024

मधुबनी में Mobile Phone Snatcher का प्रकोप, 18-19 साल के लड़के स्नैचिंग की घटना को दे रहे हैं अंजाम

मधुबनी (रिपोर्ट- अजयधारी सिंह)   बिहार में बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह दिनदहाड़े अपराध करने पर संकोच नहीं करते हैं. आए दिन लूटपाट की खबरें आती रहती है. ऐसी ही एक खबर झंझारपुर से आई जहां लखनौर आर एस ओपी थाना क्षेत्र के कैथिनिया रेलवे अंडरपास से मोबाइल फोन mobile phone snatcher KA पुलिस ने धर दबोचा.

Mobile Phone Snatcher से सारा शहर परेशान   

झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने आरएस ओपी थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार को बताया कि तीन बदमाश मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया है.वहीं, डीएसपी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दरभंगा से सहरसा जाने वाली ट्रेन से झंझारपुर Jhanjharpur रेलवे स्टेशन पर उतर कर लखनौर गाँव जाने के लिये एक व्यक्ति बस पकड़ने कैथिनियां अंदर पास के पास जा रहा था, वहीं पीछे से आ रहे तीन बदमाशों में से एक ने उस व्यक्ति का मुँह दबा  दिया और मोबाइल छीन कर भागने लगा.

 शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने स्नेचर्स को पकड़ा

मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे ने बदमाशों के पकड़ने के लिए पीडित व्यक्ति ने जब शोर मचाया तो आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने मोबाइल छीन भाग रहे अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसी समय पुलिस गस्ती दल ने मौके पर पहुँच कर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया.पुलिस पूछताछ के दौरान अपराधी ने अपने साथियों की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद दो और अपराधी की संलिप्त होने की बात सामने आई, जिसके बाद दो और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार लड़कों की उम्र महज 18-19 साल 

हैरानी की बात है कि पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के मामले में जिन लड़कों को रंगे हाथों पकड़ा वो कोई शातिर पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि मात्र 18-19 साल के नवयुवक लड़के हैं. मोबाइल छीनने वाले लड़कों का पहचान  झंझारपुर  थाना क्षेत्र के बेहट गाँव निवासी 19 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई. अन्य दो अपराधी की पहचान इसी गाँव के 18 वर्षीय गोलू कुमार एवं 18 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस ने मोबाइल बरामद करते हुए तीनों अपराधी को आपराधिक मामला दर्ज कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news