छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जिले प्रशासन आम लोगों के साथ विश्वास का रिश्ता जोड़ने की हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में एक नक्सल प्रभावित गांव में विधायक, कलेक्टर और SP गांव वालों के साथ नाचते गाते नज़र आए. हाथों में ढोल लेकर पारंपरिक नृत्य करते अधिकारियों और जन प्रतिनिधि का ये अंदाज़ गाववालों को भी खूब पसंद आया. वो भी अफसर और नेता के साथ जमकर थिरके. इस कार्यक्रम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. पारंपरिक नृत्य में शामिल होने वाले विधायक ने कहा कि, यह हमारी संस्कृति है. नाच-गान कर हम खुशियां बांटते हैं.
ये भी पढ़े-Kanpur Dehat: अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत, एसडीएम, थाना प्रभारी,…
खेलकूद प्रतियोगिता के लिए पहुंचे थे नेता और अफसर
असल में बीजापुर जिले के कुटरू गांव में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसी खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्टर राजेंद्र कटारा और SP अंजनेय वार्ष्णेय वहां खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे. इसी कार्यकर्म के दौरान जब स्थानीय लोगों ने नेता और अफसरों से अपने पारंपरिक नृत्य में शामिल होने की पेशकश कि तो विधायक, कलेक्टर और SP तीनों ने ही ग्रामीणों के साथ थिरकने का फैसला लिया. हाथों में पारंपरिक ढोल पकड़कर बजाते हुए तीनों जमकर नाचे.