मध्यप्रदेश के मंडला से कांग्रेस के एक विधायक अशोक मर्शकोले का वीडियो वायरल है जिसमें विधायक आरटीओ के अधिकारियों को खदेड़ते नजर रहे हैं.
कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि RTO के अधिकारी इलाके में अवैध तरीके से वसूली कर रहे थे. जिसके कारण इलाके के लोग बेहद परेशान थे. इलाके के लोगों से मिल रही लगातार शिकायत के बाद विधायक ने जिले के डोभी गांव के पास वाहनों की जांच कर रहे RTO के कई कर्मचारियों को विधायक ने फटकार लगाते हुए खदेड़ कर भगाया.