दिल्ली :
राजधानी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रात करीब 9 बजे कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग (Zafarabad Firing) की. इसमें इलाके के 4 लड़के घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि बदमाश इलाके में आये, चारों लड़कों पर फायरिंग (Zafarabad Firing) की और फरार हो गये. बताया जा रहा है कि चारों लड़को को गोली लगी है.
घायलों के ज़ीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना रात कराब 9 बजे हुई है .रात करीब 9:00 बजे जाफराबाद इलाके में स्थित एक मदरसे के पास फायरिंग होने की सूचना पीसीआर को मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चला है.
घटना की जानकारी के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.