पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बिहार दौरे के साथ ही यादव वोट बैंक को लेकर आने राजनीति भी गरमा गई है. बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि एमपी के सीएम मोहन यादव के बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
मोहन यादव के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है
गुरुवार को जेडीयू दफ्तर में हुए जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जिस राजनीतिक उद्देश्य से बिहार आ रहे हैं, उसकी पूर्ति कभी नहीं होगी. बिहार का यादव समाज राजनीतिक रूप से जागरूक हैं. वो कभी बीजेपी के बहकावे में नहीं आएंगे.
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बीजेपी एक तरफ हिंदू एकता की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ कभी लव-कुश यात्रा निकालती है तो कभी यादवों को अपने पक्ष में करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाती है. यही बीजेपी का दोहरा चरित्र है.
वहीं इंडिया गठबंधन पर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सीट बंटवारे में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग 40 सीट जीतने की तैयारी में जुटे हुए हैं.
24 जनवरी को पटना में मनाई जाएगा कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह
इसी कार्यक्रम में मौजूद परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह को भव्य बनाने के लिए हम लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों से लाखों की संख्या में लोग 24 जनवरी को पटना आएंगे. सभी अतिथियों के लिए समुचित इंतजाम किया जा रहा है. पत्रकारों द्वारा एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ हैं, और आगे भी रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा षड्यंत्र के तहत अफवाह फैलाया जा रहा है.
बीजेपी भी हमारे देखा-देखी कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह कर रही है- रत्नेश सदा
वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि जनता दल (यू0) की देखा-देखी भाजपा भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मना रही है लेकिन उनका कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप होने वाला है.
रत्नेश सदा ने कहा कि भगवान राम कण-कण में बसते हैं. भाजपा राम के नाम पर अपना पॉलिटिकल ब्रांडिंग कर रही है. अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ माता सीता का भी भव्य मंदिर बनना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा कि मोहन यादव के बिहार आने पर कोई राजनीतिक असर नहीं पड़ने वाला है.
कार्यक्रम में माननीय विधान पार्षद संजय कुमार सिंह एवं प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-Bihar Budget session: 5 से 29 फरवरी तक चलेगा बिहार विधानसभा का सत्र, सत्र…