केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार में धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाने की मांग की है. बेगूसराय आए गिरिराज किशोर ने कहा बिहार में कि प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का काम जोरों से चल रहा है. गिरिराज सिंह बेगूसराय में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तब उन्होंने बिहार के मंत्री आलोक मेहता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कहीं.
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार में धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाने की बात कही है. दरअसल बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने कहा था कि स्वेच्छया से धर्म परिवर्तन करने में कोई गलती नहीं है. pic.twitter.com/Bt6nxnFe0C
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2022
आपको बता दें आलोक मेहता ने कहा था कि स्वेच्छया से धर्म परिवर्तन करने में कोई गलती नहीं हैं.
गिरिराज मुद्दा न भटकाए- श्रवण कुमार
वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरीराज किशोर के धर्मांतरण कानून की मांग वाला बयान पर बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने पटलवार करते हुए कहा कि ” इधर-उधर की बात कर मुद्दा भटका रही है बीजेपी, वो केंद्र में हैं रोजगार का इंतजाम करें और मंहगाई कम करें ”
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरीराज किशोर के धर्मांतरण कानून की मांग वाला बयान पर बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने पटलवार करते हुए कहा कि " इधर-उधर की बात कर भटका रही है बीजेपी, वो केंद्र में हैं रोजगार का इंतजाम करें और मंहगाई कम करें " pic.twitter.com/JeS5FZnalY
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2022