Monday, December 23, 2024

Giriraj Singh का अपने ही संसदीय क्षेत्र में ही हुआ विरोध,लोगों ने लगाए गिरिराज सिंह के खिलाफ नारे

बेगुसराय : भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh को अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ गया. हालांकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश बताते देते हुए कहा है कि राजनीति में यह सब चलते रहता है.

Giriraj Singh का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विरोध

पूरा मामला बछवारा प्रखंड के रानी तीन पंचायत का है, जहां आज गिरिराज सिंह का उस वक्त विरोध हुआ जब वो बछवाड़ा प्रखंड के लोहिया मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थें और कई योजनाओं का शिलान्यास भी उनके हाथों कराया गया. उसी वक्त रानी तीन के समक्ष दर्जनों लोग जमा हो गए और गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगाने शुरु कर दिये .

ये भी पढ़ें: Delhi Viral Video: नमाजियों पर बर्बरता मामले में दिल्ली पुलिस का नया वीडियो…

हालांकि विरोध करने वाले लोगों के हाथों में भी भाजपा का ही झंडा था. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रानी 3 निवासी विनोद राय ने कहा है कि गिरिराज सिंह के द्वारा बेगूसराय में सिर्फ ढोंग हो रहा है और विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं गिरिराज सिंह के द्वारा गोविंदपुर तीन पंचायत को गोद लिया गया था लेकिन वहां आज तक एक चापा नल भी सांसद के द्वारा नहीं दिया गया.

मेरा विरोध कर लीजिये लेकिन मोदी जी का नहीं- गिरिराज सिंह

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और उसके बाद गिरिराज सिंह का काफिला वहां से निकाला. वहीं लोहिया मैदान में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिना नाम लिए तंज करते हुए कहा कि मेरा विरोध जितना करना है करो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने हर एक आवाम के लिए विकास का ही काम किया है. नरेंद्र मोदी का विरोध करने से विकास की गति भी रुक जाएगी.

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा है कि बीजेपी अपने कुछ बड़े सासंदों के टिकट पाने की उम्मीद पर पानी फेर सकती है. बिहार के चार सांसद का नाम इस चर्चा में उनमें से एक नाम गिरिराज सिंह का भी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की इंटरनल सर्वे के दौरान गिरिराज राज सिंह समेत कुछ सासंदों की रिपोर्ट काफी निगेटिव आई है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news