Thursday, November 7, 2024

MiG-29 crashed: भारतीय वायुसेना का मिग 29 लड़ाकू विमान आगरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू MiG-29 crashed विमान आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पायलट भी सुरक्षित रूप से वहां से निकल गया है.

MiG-29 crashed: खेत में गिरा विमान

जानकारी के मुताबिक हादसा आगरा के कागारौल इलाके में हुआ. विमान के खेत में गिरने और धू-धू कर जलने से गांव में सनसनी फैल गई. विमान सोंगा गांव के पास स्थित खाली खेतों में गिरा था और हादसे के समय उसमें पायलट के अलावा एक और आदमी सवार था. दोनों विमान में आग लगने के साथ ही उससे निकल गए थे. हादसे को देखने घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया.

विमान ने पंजाब के आदमपुर से भरी थी उड़ान

रक्षा अधिकारियों ने कहा, “विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.” एएनआई ने रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि पायलट विमान से बाहर निकल गया.

ये खबर अपडेटिंग है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़ें-कनाडा पहुंचा ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा, मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले के बाद हिंदुओं ने दिखाई एकजुटता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news