Sunday, December 22, 2024

 मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए बड़ा फीचर किया जारी, अब नहीं चलेगी किशोरों की मनमानी

किशोरों की उम्र पकड़ने के लिए एआई का करेंगे इस्तेमाल

नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स की वास्तविक उम्र को अधिक सटीकता से वेरिफाई करना

नई दिल्ली Meta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए एक बड़ा फीचर जारी किया है। अब इंस्टाग्राम पर किशोरों की मनमानी नहीं चलेगी। वैसे तो इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने की कम-से-कम उम्र 13 साल है लेकिन बच्चे अपनी उम्र के बारे में गलत जानकारी देकर इसे इस्तेमाल करते हैं। किशोरों की इस चालाकी को पड़कने के लिए Instagram अब एआई का इस्तेमाल करेगा। कंपनी ने कहा है कि अब बच्चे अपनी उम्र को छिपा नहीं सकेंगे।

Instagram, विशेष रूप से किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर निगरानी में रहा है और Meta ने इसका जवाब देते हुए एक नया AI टूल “एडल्ट क्लासिफायर” लॉन्च किया है। इस टूल का उद्देश्य यूजर्स की वास्तविक उम्र को अधिक सटीकता से वेरिफाई करना है। यह टूल एआई का इस्तेमाल करके यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों और अन्य प्रोफाइल जानकारी का विश्लेषण करता है ताकि उनकी उम्र का अनुमान लगाया जा सके। यह उस तरह के फैक्टर्स को ध्यान में रखता है जैसे कि कौन यूजर्स को फॉलो कर रहा है, वे किस प्रकार के कंटेंट के साथ इंटरैक्ट करते हैं और यहां तक कि दोस्तों के जन्मदिन पोस्ट जैसे कमेंट्स भी।

यदि क्लासिफायर को लगता है कि यूजर्स की उम्र 18 साल से कम है, तो यह उन्हें ऑटोमैटिक तौर पर “टीन अकाउंट” में बदल देगा। इन अकाउंट्स में अधिक सख्त प्राइवेसी सेटिंग्स होती हैं, जैसे कि कौन मैसेज कर सकता है और वे किस प्रकार की सामग्री देख सकते हैं, इस पर फिल्टर लगाया जाता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news