सूरत कोर्ट के आपराधिक मानहानी के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाने और लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद मिले घर खाली करने के नोटिस को लेकर राहुल गांधी ट्रेंड कर रहे है. कांग्रेस कार्यकर्ता ही कई दूसरे लोग भी अब उन्हें अपने घर आकर रहने का न्यौता दे रहे हैं.
घर खाली कराने को बदले की कार्रवाई बता रहे हैं लोग
राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीन लिए जाने को लोग बदले की कार्रवाई बता रहे है और राहुल के प्रति समर्थन दिखाते हुए ट्वीट कर रहे है. राहुल के समर्थकों में इस बात पर आक्रोशित हैं कि, मोदी सरकार ने बदले की भावना से तुरंत उनका घर खाली करने के आदेश भी जारी किए.
ऐसे ही एक यूज़र ने प्रसिद्ध कलाकार-कार्टूनिस्ट और जल योद्धा आबिद सुरती की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है “प्रसिद्ध कलाकार-कार्टूनिस्ट और जल योद्धा आबिद सुरती आपको आमंत्रित करते हैं @राहुल गांधी, #मेरा घर आपका घर”
Renowned Artist-Cartoonist n Water warrior Aabid Surti invites you @RahulGandhi
#MeraGharAapkaGhar pic.twitter.com/iMj81hw6Vm— Meenu Jain (@meeejaay) March 29, 2023
रानी नावेद ने भी अपने घर की तस्वीर के साथ लिखा है, “आप हमारे दिल में रहते हैं अब आप हमारे घर में भी रह सकते हैं #MeraGharAapkaGhar”
You live in our hearts
Now you can stay in our house too #MeraGharAapkaGhar pic.twitter.com/5u8q9nTPke— Rani Naved (@NavedRani) March 29, 2023
ऐसे ही एक और यूजर सतीश कोलकुंडा लिखते है “हाय राहुल जी, मुझे पता है कि आपके लिए घर छोड़ना मुश्किल है जहां आपने लंबा समय बिताया है और बहुत सारी यादें बनाई हैं। मेरा घर तुम्हारा भी घर है।कृपया आओ और हमारे साथ रहो।मैं तुम्हारे साथ इस लड़ाई में शामिल होना चाहता हूँ।यह लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है। यह हमारे देश के लिए लड़ाई है। #MeraGharAapkaGhar”
Hi Rahul ji,I know it’s hard for you to leave house where you have spent long time & made lot of memories. My house is your house too.Please come & stay with us.I want to join in this fight with you.This fight is not a normal fight. It’s a fight for our Country.#MeraGharAapkaGhar pic.twitter.com/5oT8RS042g
— Satish Kolkunda (@satishkolkunda) March 28, 2023
यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया है, “सुल्तानपुर से मासूम आवाज़ों ने अपने नेता को पुकारा”
सुल्तानपुर से मासूम आवाज़ों ने अपने नेता को पुकारा❤️#MeraGharAapkaGhar pic.twitter.com/DnzJmNZadT
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 29, 2023
हमारा घर आपका घर लिखे पोस्टर भी लगा रहे है लोग
मंगलवार शाम से ये मेरा घर आपका घर हैशटेग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग आपने घर के बाहर राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर लगा उनको अपने घर आमंत्रित कर रहे है. लोगों की इन तस्वीरों सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.
घर खाली करने के नोटिस पर राहुल का जवाब “आदेश का पालन होगा”
आपको बता दें घर खाली करने के लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी मोहित रंजन के नाम लिखी चिट्ठी में कहा, ’12 तुगलक लेन पर हमारे आवास वापस लिए जाने के संबंध में 27 मार्च, 2023 को लिखी चिट्ठी के लिए आपका धन्यवाद. पिछले चार बार से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादे हैं. अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में लिखी बातों का पालन करूंगा.
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर देश भर राहुल गांधी के समर्थन में “मेरा घर राहुल गांधी का घर” “मेरा घर आपका घर” नाम से कैंपेन चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Media Celebrating Encounter: राजनीतिक खबरों को ना दिखा पाने की बेबसी, अपराध की खबरों में सनसनी पैदा पूरा कर रहा…