थाईलैंड में एक चाइल्ड सेंटर में हुई मास शूटिंग में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 22 बच्चो शामिल हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि ये गोलीबारी देश के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई है.
एजेंसी से मिली खबरों के मुताबिक पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं.बतायाजा रही है कि हमलावर बंदूकधारी एक पूर्व पुलिस अधिकारी है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है.सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री ने भी एजेंसियों के एलर्ट किया है और हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिये हैं. इस बीच खबर आ रही है कि हमलावर ने खुदकुसी कर ली है.
बताया जा रहा है कि अन्य देशों के मुकाबले थाईलैंड में लाइसेंसी हथियारों की संख्या ज्यादा है. बताया जा रहा है कि यहां अवैध हथियारों की संख्या भी बहुत ज्यादा है.यहां पड़ोसी देसों से बड़ी मात्रा में हथियारं की तस्करी होती है.
थाइलैंड में हाल के दिनों में गोलीबारी की ये दूसरी बड़ी घटना है.इससे पहले 2020 में एक संपत्ति विवाद में एक सैनिक ने चार स्थानों पर गोलीबारी की थी जिसमें जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी और 57 लोग घायल हुए थे