पटना में मुख्य सचिव और BPSC के अध्यक्ष के बीच परसेंटाइल विषय को लेकर हो रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक में फैसला लिया गया कि कल छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बात होगी, उसके बाद BPSC इस पर कोई निर्णय लेगा.
गौरतलब है कि बुधवार को बीपीएससी परसेंटाइल को लेकर करीब 10 हजार छात्र विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हुए थे. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई छात्र घायल हो गये थे. शाम होते होते मुख्यमंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा था कि छात्रों की असहमति पर गौर किया जायेगा और बातचीत से पूरे मामले को हल करेंगे. इसी संदर्भ में आज बैठक हुई.