Thursday, March 13, 2025

Shekhpiura फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शेखपुरा में सिविल सर्जन ने लगाई कार्यशाला

शेखपुरा  संवाददाता रविशंकर कुमार : Sheikhpura में लोगों को फाइलेरिया (filariasis eradication)से सुरक्षित रखने और बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन आईडीए राउंड के अंतर्गत जिले भर में लगभग 6 लाख 90,000 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक खिलाई जाएगी. इस अभियान के तहत 10 फरवरी से तीन प्रकार की दवाई सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत खिलाई जाएगी. इसको लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल सर्जन सभागार में मीडिया कार्यालय का आयोजन किया गया.

Sheikhpura
                                                                     Sheikhpura

कार्यशाला में सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम आईडीए के तहत इस वर्ष जिले भर के सभी प्रखंडों में फाइलेरिया की दवा  खिलायी जाएगी. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा 2 साल से कम उम्र के बच्चे ,गर्भवती महिलाओं, 10 दिनों के अंदर मां बनने वाली महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को नहीं खिलाई जाएगी. ये भी बताया  गया कि फाइलेरिया की दवा को कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिये.

Sheikhpura में चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन की मुहिम

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो गोली तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : Nitish Kumar : पीएम मोदी से मिलकर पटना लौटे सीएम नीतीश ,एक बार फिर कहा अब हमेशा इधर ही रहेंगे

इसके साथ ही फाइलेरिया के उनमूलन के लिए दवाईयों के बारे में कई जानकारियां स्वस्थ विभाग के सीएस के द्वारा दिया गया. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी से लेकर अगले 17 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा. इससे कार्यशाला में जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के लोग उपस्थित रहे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news