Monday, December 23, 2024

जासूसी के मामले में MEA का ड्राइवर गिरफ्तार,पाकिस्तान को पास कर रहा था गोपनीय जानकरियां

दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली  से एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है .ये ड्राइवर विदेश मंत्रालय के लिए काम कर रहा था. ड्राईवर पर आरोप है कि वो भारत सरकार की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था.पाकिस्तान ने ड्राइवर के जरिये जानकारियां निकालने के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल किया . बताया जास रहा है कि इस ड्राइवर की गिरफ्तारी जवाहर लाल नेहरु भवन से की गई है.ये ड्राइवर पैसों के बदले गुप्त जानकारियां और दस्ता वेज पाकिस्तान को भेज रहा था. ये जिसे सारे दस्तावेज भेज रहा था, उसकी प्रोफाइल पूनम शर्मा या पूजा के नाम से से बनी हुई है. प्रोफाइल एक फोटो के साथ बनी हुई है

पूजा के नाम से एक प्रोफाइल बनाई गई थी जिसमे ये तस्वीर लगाई गई है थी.पुलिस इस पूरे मामले के हनी ट्रैप से जोड़कर देख रही है.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने इस ड्राइवर को अपने झांसे में लेने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल किया.अब सुरक्षा एजेंसियां ये पता लगाने में लगी है कि क्या इस ड्राइवर के अलावा कोई कर्मचारी भी इस मामले से जुड़ा है ?

दो देशों के बीच होने वाली जासूसी में अक्सर माना जाता है कि जासूसी का शिकार कोई ना कोई बड़ा अधिकारी होता है. अक्सर बड़े अधिकारियो के हनी ट्रैप में फंसने की खबर मिलती है,लेकिन संभवतह ये पहला मौका है जब एक निचले स्तर के कर्मचारी को हनी ट्रैप करके फंसाया गया है. आरोपी ड्राइवर के पास से कुछ लड़कियो की तस्वीरे भी मिली हैं. हलांकि विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news