दिल्ली
बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की पूरी फौज दिल्ली में उतारी हुई है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर राजनाथ सिंह और उत्तराखंड से पुष्कर सिंह धामी ,असम के सीएम हेमंता बिस्व सरमा तक दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज चुनाव प्रचार के लिए पहाड़गंज पहुंचे. केजरीवाल ने दिल्ली में कूड़े का मुद्दा उठाते हुए कहा लोग कूड़े के पहाड़ से परेशान हैं, अब पहाड़गंज के बसंत रोड पर भी कूड़े का पहाड़ बनने जा रहा है.यहां भी बदबू होगी, मच्छर होंगे और हवा में फैली बदूब से लोगों को कैंसर होगा.
यहां चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में स्कूल,अस्पताल बनवाया, मुफ्त में पानी बिजली दिया.केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील किया कि उन लोगों को वोट ना दें जो विकास की योजनाओं को लागू करने से रोक रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली सीएम ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने LG साहब मेरा काम रोकते हैं, BJP वाले रोज़ मेरा काम रोकते हैं. केजरवाल ने सीधे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि काम रोकने वालों को वोट मद देना. जान लीजिये की जान लेने वाले से जान बचाने वाला अच्छा होता है. काम रोकने वालों से काम करने वाला अच्छा होता है.
केजरीवाल ने मुफ्त पानी बिजली पर दिये प्रधानमंत्री के बयान पर कहा कि ये लोग फ्री बिजली को मुफ़्त की रेवड़ी कहते हैं. जबकि फ़्री बिजली मिलना आपका हक़ है.BJP आपको भिखारी कहती है? बीजेरी आपकी मुफ्त बिजली बंद करने की साज़िश में है. केजरीवाल ने नायक अंदाज मे कहा कि जब तक आपका बेटा केजरीवाल ज़िंदा है, आपको मुफ्त बिजली मिलती रहेगी. मैं गारंटी लेता हूं कि कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दूंगा.
दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पहाड़गंज में दिल्लीवासियों के साथ संवाद। LIVE https://t.co/mqX64EHNRY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 20, 2022