Monday, December 23, 2024

Mayawati: हिंदू राष्ट्र पर बयानबाजी कर मंहगाई, बेरोजगारी के मुद्दों से भटका रही है बीजेपी-मायावती

उत्तर प्रदेश में हिंदू राष्ट्र के नाम पर हो रही राजनीति पर अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का बयान सामने आया है. मायावत ने ट्विटर पर तीन ट्वीट के ज़रिए अपनी बात रखी है. मयावती ने कहा है कि “देश के अति-मानवतावादी संविधान पर गर्व व उस पर निष्ठापूर्वक अमल करके जनकल्याण करने के बजाय बीजेपी द्वारा यूपी निकाय चुनाव से पूर्व इसके हिन्दू राष्ट्र होने सम्बंधी बयान बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की भीषण समस्याओं व सरकारी विफलताओं से लोगों का ध्यान बाँटने का छल/छलावा.” गौरतलब है कि यूपी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के बाद ये मुद्दा छाया हुआ है.

सीएम योगी को दिलाई संवैधानिक पद की याद

मायावती ने अपने ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है. मायावति ने कहा
“संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसी घोर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती. जो सरकार संविधान के मान-मर्यादा की परवाह न करके अपने शपथ का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करे उस राज में जनहित व जनसंतोष कैसे संभव? चुनावी स्वार्थ की अति राजनीति घातक” आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में एक बयान में कहा था कि ‘भारत एक हिन्दू राष्ट्र है था और रहेगा’. योगी ने कहा कि भारत में रहने वाला हर नागरिक हिन्दू है. इसे धर्म, जाति और मजहब के हिसाब से नहीं देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Chetan Sharma: स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा ने दिया BCCI चीफ सिलेक्टर पद…

स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी के बारे में दी जानकारी

इसके साथ ही मायावती ने अपने एक ट्वीट में निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी, “इस बीच, यूपी में बीएसपी को हर स्तर पर मजबूत करने तथा पार्टी के जनाधार को शहर-शहर व गाँव-गाँव में बढ़ाने के साथ ही यहाँ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी आदि के सम्बंध में पिछले कई दिनों से हो रही कुछ मण्डलों की समीक्षा बैठकों में कमियों को दूर करने हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देश.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news