Thursday, December 12, 2024

राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान से भड़की मायावती, कहा-इनके नाटक से सतर्क रहने की जरुरत है..

Mayawati attacks Rahul Gandhi :  अमेरिका में राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिये बयान के बाद बसपा सुप्रीमो ने मायावती ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है.मायावती ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार कई पोस्ट किये हैं, जिसमें कहा है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया और अब जातीय जनगणना कराने की आड में इनकी पार्टी सत्ता में आने के सपने देख रही है. मायावती ने कहा है कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने का षडयंत्र कर रही है.

Mayawati attacks Rahul Gandhi :इनके (राहुल गांधी)  नाटक से सावधान रहने की जरुरत

बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के नाटक से सावधान रहने की जरूरत है. इनकी पार्टी केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन सरकार में रहते हुए भी इनकी पार्टी ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया. जातीय जनगणना कराने की मांग करने वाली ये पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में वापसी के सपने देख रही है.

मायावती ने कहा कि  इनके इस नाटक से सचेत रहने की जरुरत है. ये आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएंगे.

कांग्रेस वर्षों से आरक्षण को खत्म करने में लगी है – मायावती

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि अब कांग्रेस पार्टी में सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इन नाटकों से भी सर्तक रहें. राहुल गांधी विदेश में ये कहा रहे हैं कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो हम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे. इससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी वर्षों से पिछड़ों – दलितों के आरक्षण को खत्म करने का षडयंत्र कर रही है. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्गों के लोग को राहुल गांधी के दिए गए ऐसे घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि ये पार्टी केन्द्र में सत्ता में आते ही इन्ही बयानों की आड़ में आरक्षण जरूर खत्म कर देगी.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोगों को बाबा साहब अंबेडकर की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से आरक्षण विरोधी पार्टी रही है. केंद्र मे जब इनकी सरकार थी तब  आरक्षण का कोटा पूरा ना करने के विरोध में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए लोग इनसे सावधान रहें.

मायावती का कहना है कि जब तक देश से जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाती है, तबतक अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में रहने के बावजूद  भारत में इन वर्गों ( एससी -एसटी- पिछड़े) की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर पर बेहतर होने वाली नहीं है. इसलिए जब तक जातिवाद समूल समाप्त ना हो जाये , तबतक आरक्षण की व्यवस्था का बना रहना जरुरी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news