Sunday, February 23, 2025

Mayawati Akash Anand : यूपी में आकाश आनंद की बसपा में वापसी, सुप्रीमो मायावती ने आशीर्वाद देकर बनाया फिर से बनाया उत्तरधिकारी

Mayawati Akash Anand ,लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीएसपी प्रमुख मायावती Mayawati  ने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद समीक्षा के लिए आज एक बैठक बुलाई. बैठक  के बीच बुआ मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के माथे पर हाथ रखकर आशीर्वाद देती नजर आईं.

BSP chief Mayawati's blessings to Akash Anand
BSP chief Mayawati’s blessings to Akash Anand

थोड़ी देर बाद ही पार्टी में आकाश आनंद की वापसी का ऐलान हुआ. बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. आकाश आनंद को फिर से नेशनल कोऑर्डिनेटर का ही पद दिया गया है.

दरअसल सियासी हलकों में खबर है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद की रिलांचिंग की तैयारी पहले से ही तैयारी कर रही थी. बीसपी सुप्रीमो ने बैठक से पहले ही इस बात के संकेत भी दे दिया थे. आकाश आनंद को शनिवार को ही उत्तराखंड और पंजाब में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. आकाश आनंद को स्टार प्रचारकों  की सूची में दूसरे नंबर पर जगह मिली है .

Mayawati Akash Anand :  पहले क्यों हटाये गये थे आकाश आनंद ?

लोकसभ चुनाव 2024 से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने पूरे जोर शोर के साथ अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया था और पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल किया था. उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा गया था लेकिन  चुनव प्रचार के दौरान यूपी के सीतापुर मे खए विवादित बयान देन के बाद मायावती ने आकाश आनंद के सभी कार्यक्रमों और सभाओं पर रोक लगा दी थी. सीतापुर में विवादित बयान दिये जान के बाद उनपर FIR दर्ज किया गया था. इसके बाद  ही मायावती ने अपने भतीजे के सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी और अपने उत्तराधिकारी के पद से भी हटा दिया था. माना जा रही था कि मायावती अपने भतीजे को किसी तरह के बी विवाद से दूर रखना चाहती थी . वो ये नहीं चाहती थी कि राजनीति में नये नये आये आकाश आनंत किसी तीखी आलोचना के शिकार बने, और पार्टी की हार का ठीकरा उनके उत्तराधिकारी पर फूटे.

आकाश आनंद की वापसी के क्या हैं संकेत ?

बता जा रहा है कि मायावती ने भले ही आकाश आनंद को पद से हटा दिया हो लेकिन उके भाषणों और कार्यकलापों ने बीएसपी के अंदर उनके फोलोवर्स का एक बड़ा ग्रुप तैयार कर दिया और पार्टी में ज्यादातर लोग आकाश आनंद के वापसी की पैरवी कर रहे थे. इसके बाद ही ये मान जान लगा था कि पार्टी सुप्रीमों के भतीजे फिर से पार्टी में वापसी करेंगे. अब मायावती ने एक बार फिर से आकाश आनंद को उत्तराखंड और पंजाब के लिए स्टाक प्रचारक बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं सो संदेश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की राय से चल रही है. यहा कारण है कि बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर से दो राज्यो के लिए उन्हे कार्यभार दिया है.ताकि वो धीरे धीरे एक सधे हुए राजनेता बन जाये. कहा जा रहा है कि 2027 के यूपी  विधानसभा चुनाव में आकाश आनंद पूरी तरह से लांच किये जायेंगे.

ये भी पढ़े :- Delhi Water Crisis : जलमंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन का आज तीसरा दिन, कहा जब तक पानी नहीं मिल जाता तब तक ‘पानी सत्याग्रह’ रहेगा जारी 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news