राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को शुरु हुए दो दिवसीय इंवेस्टर समिट पहले दिन ही राजस्थान और मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के लिए अच्छी खबर लेकर आई. समिट में हिस्सा लेने आये उद्योगपति गौतम अडानी ने ऐलान किया है कि वो राज्य में 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे.जिन जिलों में अस्पताल नहीं है वहां मेडिकल कॉलज के साथ सिविल अस्पताल खोलने मे राज्य सरकार की मदद करेंगे. वहीं उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने में राज्य सरकार की मदद करेंगे.
हालांकि राजस्थान में निवेश के लिए पिछले कुछ महीनों से चल रहे आउट रीच प्रोग्राम के तहत राज्य में लगभग दस लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं. माना जा रहा है कि ये इंवेस्टर समिट औपचारिकता मात्र है . इस इंवेस्टर समिट के जरिये निवेशको को ये भरोसा दिलाया जा रहा है कि ये सरकार पांच साल चलेगी.
राजस्थान में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का एलान:
राजस्थान में 60हजार करोड़ निवेश करेंगे.जिन जिलों में अस्पताल नहीं है वहां मेडिकल कॉलज के साथ अस्पताल खोलने में राज्य सरकार की मदद करेंगे दूसरा उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने में राज्य सरकार की मदद करेंगे#Adani pic.twitter.com/6VJgu3ZKPm— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 7, 2022