अम्बेडकर नगर : जिले के अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में महाराजा सुहेलदेव राजभर की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने महाराजा सुहेलदेव को महान बताते हुए उन्हें याद किया. लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने महाराजा सुहेलदेव की वीरता का वर्णन किया और लोगों से अपील की कि किसी भी मजार पर नहीं जाना चाहिए यदि हमारी मदद हमारे देवता नहीं करेंगे तो क्या वह कर पाएगा जो खुद ही जमीन में गाड़ दिया गया है.
सपा केवल पिछड़ों की बात करती है लेकिन वह परिवार को ही लेकर आगे बढ़ती है
मूर्ति के अनावरण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने सभी विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल एक वर्ग को खुश करने के लिए महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विकास की एक ईंट तक नहीं रखना चाहते. केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो इस महापुरुष को याद भी करती है और उनके नाम पर बहुत से कार्य भी कर रही है.
आक्रांता था मसूद गाजी देवता नहीं
महाराजा सुहेलदेव और सैयद सालार मसूद गाजी के बीच हुए युद्ध के बाद बहराइच में गाजी की मजार पर जाने वाले हिन्दू समाज को आगाह करते हुए वहां पर न जाने की नसीहत दी और गाजी को आक्रांता बताया. एक आक्रांता को देवता कैसे बना दिया गया.
प्रदेश में सोमवार को होने वाले उप चुनाव पर अनिल राजभर ने कहा कि सपा की हालत आज़मगढ़ से भी ज्यादा खराब होने वाली है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.