बिहार विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा जारी रहा. शिक्षकों की भर्ती में डोमिसाइल नीति, भ्रष्टाचार और बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं जैसे मुद्दों के साथ ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने सदन में नारेबाजी की. हंगामा इतना बढ़ा की स्पीकर ने बीजेपी के दो विधायकों को सदन से बाहर निकालने के आदेश दे दिए.
नारे लगाने वाले 2 विधायकों को सदन से बाहर किया गया
बीजेपी के 2 विधायक, कुमार शैलेंद्र और जीवेश मिश्रा को नारेबाजी करने और सदन में हंगामा करने पर स्पीकर ने बाहर निकाल दिया. स्पीकर के कहने पर मार्शल्स ने इन दोनों विधायकों को जबरदस्ती सदन से बाहर निकाला.
बिहार विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा जारी. नारेबाजी कर रहे दो बीजेपी विधायकों को स्पीकर के कहने पर मार्शल्स ने सदन से बाहर निकाला. शिक्षकों की भर्ती में डोमिसाइल नीति को लेकर बीजेपी आज विधानसभा तक मार्च कर रही है.#biharteacher #biharpolitics #BiharNews #patna #BiharVidhansabha pic.twitter.com/8bEcD0CsFB
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 13, 2023
बीजेपी ने लगाया स्पीकर पर पक्षपात का आरोप
उधर बीजेपी ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पर सरकार के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि 4-5 विधायक वाली पार्टियों को 78 मजबूत विधायकों वाली पार्टी से बोलने का वक्त ज्यादा दिया जा रहा है. बीजेपी ने स्पीकर के रवैये के खिलाफ सदन से वॉक आउट किया. जिसके बाद विपक्ष के बिना ही सदन में प्रश्न काल की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Flood:यमुना का लेवल खतरनाक स्तर पर, दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुलाई DDMA की…