Thursday, November 21, 2024

Jharkhand BJP Rally: रांची में बीजेपी की युवा जन आक्रोश रैली, शिवराज सिंह चौहान ने पूछा- हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं?

Jharkhand BJP Rally: शुक्रवार को प्रदेशभर से बीजेपी कार्यकर्ता रांची के मोरबादी मैदान में जमा हुए. बीजेपी के युवा मोर्चा, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवाओं के हक़ और रोज़गार की लड़ाई के लिए रांची मार्च का आह्वान किया था. चुनावी राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बीजेपी मैदान में है. उसने कई जगह पर पुलिस प्रशासन पर अपने कार्यकर्ताओं को रोकने का आरोप भी लगाया है. इसके साथ ही युवाओं के रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड और कटीले तारों को लेकर भी बीजेपी के नेताओं ने सरकार को घेरा.

Jharkhand BJP Rally: इस सरकार से कुछ नहीं होने वाला है-सीता सोरेन

रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा की आक्रोश रैली पर भाजपा नेता सीता सोरेन ने कहा, “…पूरे झारखंड के युवाओं और सभी समुदायों में आक्रोश है क्योंकि सरकार ने अपने कार्यकाल के 4.5 साल पूरे कर लिए हैं लेकिन विकास कहीं भी नजर नहीं आ रहा है… इस सरकार से कुछ नहीं होने वाला है. यह सरकार इस राज्य में विफल है… आज युवाओं की आक्रोश रैली है लेकिन युवाओं को पहुंचने नहीं दिया जा रहा है… सरकार युवाओं की मंशा क्यों नहीं सुनना चाहती है?… उन्होंने जो भी वादे किए थे चुनाव के समय में वो पूरे हुए क्या?… जब चुनाव आएगा तो झारखंड की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.”

हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं?-शिवराज सिंह चौहान

वहीं रांची में मौजूद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की आक्रोश रैली पर कहा, ” हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं? झारखंड को तो अराजकता की गर्त में उन्होंने झोंक दिया है. युवा न्याय मांगने आ रहे हैं. युवा कह रहे हैं कि आप ही ने 5 हजार से लेकर 7 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, नौकरियां देने की बात कही थी आपने नहीं दी. अब जब युवा अधिकार मांगने आ रहा है तो हेमंत सोरेन सरकार डरी हुई क्यों है?… रात भर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है… कटीले और नुकीले तारों की बाढ़ लगा दी गई है… मैं हेमंत सोरेन की सरकार से कहना चाहता हूं कि अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा. अगर वे सोचते हैं कि न्याय और अधिकार की लड़ाई को ऐसे कुचला और दबाया जा सकता है तो यह गलत है… नौजवानों का ये आक्रोश आपकी सरकार के कफन का अंतिम तीर साबित होगा. झारखंड के युवा न्याय और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. हेमंत सोरेन सरकार अब केवल 2 महीने की मेहमान है…”

पहली दफा ऐसी कंटीली घेराबंदी कराई है-बाबू लाल मरांडी

वही, बीजेपी नेता बाबू लाल मरांडी ने कहा, युवाओं के आंदोलन से डर चुकी हेमंत सरकार ने पहली दफा ऐसी कंटीली घेराबंदी कराई है. प्रदेश की जनता- जनार्दन देख रही है, किस प्रकार से युवाओं के आंदोलन को तानाशाही तरीके से दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Nepal Bus Accident: नेपाल में 40 यात्रियों को ले जा रही भारतीय बस नदी में गिरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news