Thursday, December 26, 2024

राजधानी पटना में बीपीएससी छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज, हाथ जोड़ते नजर आये अभ्यर्थी, पुलिस ने समर्थन करने वालों को दी चेतावनी

 Patna BPSC Lathicharge :  राजधानी पटना में आज एक बार फिर से पुलिस का छात्रो के साथ बर्बर रवैया देखने के लिए मिला. पटना पुलिस ने सड़क पर बैठकर विरोध जता रहे BPSC के अभ्यर्थियों  को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा .पुलिस के मुताबिक ये अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. विरोध में बैठे अभ्यर्थियों में कई महिला और छात्राएं भी शामिल थी. पुलिस ने ना महिला देखा ना पुरुष, आये और सड़क किनारे बैठे अभ्यर्थियों में सामने जो आया उसी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरु कर दी.

 Patna BPSC Lathicharge : 70वीं BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की हो रही हैं मांग

पूरे बिहार के अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि 70वीं बीपीएससी की जो प्रीलिम्स परीक्षा अभी हुई उस रद्द करके सभी की परीक्षा एक ही दिन एक पी पाली मे कराया जाये.  ये छात्र इस कड़ाके के ठंढ़ में अपना विरोध प्रकट करने के लिए गर्दनीबाग में सड़क पर बैठे हैं.इन्ही कार्यकर्ताओं के बुधवार को पचटन पुलिस ने बर्बरता से लाठी चार्ज करते हुए खदेड़ दिया.बताया गया कि ये अभ्यर्थी बुधवार दोपहर में आयोग के कार्यालय को घेरने पहुंचे, तब आयोग के तरफ से इन्हें लौट जान के लिए कहा गया था. तबअभ्यर्थी नहीं माने तो उनपर इस तरह से बल प्रयोग किया गया.

 छात्रों के समर्थन में आगे आये पप्पू यादव

राजधानी पटना में इतनी पड़ी घटना होने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पूय यादव छात्रों के समर्थन पर आगे आये , और कहा कि अभ्यर्थियों के साथ आतंकियों और क्रूर अपराधियों  के जैसा व्यवहार किया जा रहा है. पप्पूय यादव ने ऐसान किया किस बुधवार रात को वो एक बार फिर से धरने पर बैठने की बात कही है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार अगर छात्रों की मांग नहीं मानती है तो 1 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान करेंगे.

 8 दिन से यहां अनशन पर बैठे थे अभ्यर्थी

अनशनकारी छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे लोग पिछले 8 दिन से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर हैं. दोपहर में बहुत शांति से अपनी बात रखने बीपीएससी कार्यालय पर गये थे लेकिन घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस अधिकारी का कहना है कि ये छात्र प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे, बार बार समझाने पर भी नहीं माने तो उनपर हल्का बल प्रयोग किया गया. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अफवाह फैलाने वालों और FIR दर्ज कराई जायेगी वहीं उकसाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news