दिल्ली CWC2023 Final में अब 24 घंटे से बी कम का समय बचा है. India और Australia 20 साल बाद एक फिर से CWC2023 Final में एक दूसरे के साथ मुकाबला करते हुए दिखाई देंगे. India-Australia के बीच आखिरी फाइनल 2003 में देखनों को मिला था,जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही थी. ऐसे में भारत इस मौके को किसी भी तरह से अपने हाथ से जाने देने के लिए तैयार नहीं है. नरेंद्र मोदी स्टोडियम में खास तैयारियां चल रही है. भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम फाइनल के मौके पर एयरशो करेगी. इसके लिए आज अभ्यास किया जा रहा है.
Spoiler alert! My colleague @manishups08 who’s overseeing the Tech Mahindra Innovation Centre at Motera took this clip of the IAF practising their drill for the World Cup final… Goosebumps inducing….🇮🇳 pic.twitter.com/HQvQIzZVpf
— anand mahindra (@anandmahindra) November 17, 2023
इंडियन टीम अपनी बेस्ट पर्फॉरमेंस के साथ मैदान में उतरने वाली है ,जिसे लेकर पूरा देश उत्साहित है. इस खास मौके पर ना केवल देश के आमलोग बल्कि फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेटर और नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री तक,सब इस मौक का गवाह बनने के लिए तैयार हैं. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर से लेकर पीएम मोदी कर मौजूद रहैंगे .
![Amitabh Bacchan PM Modi](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/11/amitabha-bacchan-pm-modi.jpeg)
CWC2023 Final में रहेगा हाइप्रोफइल मेहमानों का जमावड़ा
अभी तक की जानकारी के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले CWC2023 Final में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी नजर आएंगे. अंग्रेजी वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड की खबर के अनुसार CWC2023 के फाइनल मैच में देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी . एक तरफ विराट कोहली के समर्थन करने के लिए उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगी, वहीं बॉलीवुड से विक्की कौशल, अक्षय कुमार अजय देवगन, कमल हसन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन और रामचरण जैसे फिल्मी सितारें भी मैच देखने आ सकते हैं.
![CWC 2023 FINAL Akshay Kumar, Mohan Lal, Rajnikant](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/11/AKSHAY-KUMAR-RAJNIKANT-MOHANLAL.jpg)
वही क्रिकेट सितारों की बात करे तो कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटर भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नजर आयेंगे.
पॉप आइकन दुआ लीपा के परफोर्मेंस से होगा विश्वकप का समापन
इस बीच विश्व कप क्रिकेट के आफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्टस ने जानकारी दी है कि फाइनल मैंच के खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पॉप आइकन दुआ लीपा परफोर्म करेंगी. दुआ लीपा के जोशीले परफोर्मेस के साथ विश्व कप का समापन होगा.
![pop star Dua Lipa](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/11/pop-star-dua-lipa.jpeg)
2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप हुआ था. जिसमे ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे जिसमें रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रन और डेमियन मार्टिन ने 88 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद भारतीय टीम 234 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से सहवाग ने 81 गेंद पर 82 रन ठोके थे. रिकी पोंटिंग ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था.