Thursday, December 12, 2024

CCL के 10वें सीजन में मनोज तिवारी की भोजपुरी दबंग को मिला भारत राइजिंग का साथ

नई दिल्ली  Celebrity Cricket League (CCL)  के 10वें सीजन में मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग को भारत राइजिंग (Bharat Rising) प्रमोट करेगी. दरअसल तेजी से बढ़ रहे भारतीय खेल मनोरंजन बाजार में प्रवेश के लिए भारत राइजिंग का ये बढ़ता कदम है. नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान भारत राइजिंग के निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा, सुशील मलिक और राहुल मिश्रा ने भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी और दिग्गज अभिनेता और सांसद रवि किशन की मौजूदगी में की.

CCL कार्यक्रम में टीम के कई सदस्य भी मौजूद थे..

कार्यक्रम में सीसीएल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विष्णु वर्धन इंदुरी, पूर्व क्रिकेटर और भोजपुरी दबंग्स टीम के मुख्य कोच मनविंदर बिस्ला,टीम के सदस्य खेसारी लाल यादव (अभिनेता, गायक) के साथ-साथ अभिनेता अक्षरा सिंह और शुभी शर्मा भी मौजूद थी. भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, पूनम दूबे, पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा, रक्षा गुप्ता और सपना चौहान हैं.

CCL10 में बेहतर स्थान पर रहेगी भोजपुरी दबंग

भोजपुरी दबंग और भारत राइजिंग के साथ को लेकर कप्तान मनोज तिवारी ने मौके पर कहा, “हम सीसीएल के 10वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए एक नया भविष्य देख रहे हैं. पिछली बार हम फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे थे और इस साल हम नए ऑनर, नई सोच और ऊर्जा के साथ एक बेहतर स्थान पर जाना चाहते हैं. हमारे नए प्रमोटर स्थापित और सफल बिजनेस लीडर हैं. ऐसे में हमारा मानना ​​है कि वे आगे चलकर भोजपुरी दबंग ब्रांड के लिए पूरी क्षमता के साथ उपयुक्त होंगे. एक कप्तान के रूप में, मैं, मेरी पूरी टीम और भोजपुरी फिल्म समुदाय और प्रशंसकों की ओर से उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं.”

सीसीएल का सबसे बड़ा सीजन होगा CCL10

सीसीएल को लेकर इसके संस्थापक और प्रबंध निदेशक विष्णु वर्धन इंदुरी ने कहा, “CCL का 10वां सीजन अब तक का सबसे बड़ा सीजन होने जा रहा है. सीसीएल इस बार 23 फरवरी, 2024 से शारजाह में शुरू हो रहा है. इसके बाद फरवरी और मार्च के दौरान 4 सप्ताह में छह अलग-अलग भारतीय शहरों में सीसीएल की यात्रा होगी. हम सीसीएल परिवार में कनिष्का शील, सुशील शर्मा, सुशील मलिक और राहुल मिश्रा जैसे सफल कॉर्पोरेट लीडर का स्वागत करते हैं. सीसीएल एक बढ़ता हुआ ब्रांड है और यह तथ्य की ऐसे स्थापित बिजनेस लीडर इसमें शामिल हो रहे हैं, जो दर्शाता है कि लीग की क्षमता बहुत अधिक है. हम भोजपुरी दबंगों के साथ उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं.”

भोजपुरी दबंग टीम

Manoj Tiwari's Bhojpuri Dabangg gets the support of Bharat Rising in the 10th season of CCL.
मनोज तिवारी (अभिनेता एवं सांसद), दिनेश लाल यादव (उपकप्तान एवं सांसद), रवि किशन (अभिनेता, गुरु एवं सांसद), खेसारी लाल यादव (संरक्षक) पवन सिंह (संरक्षक) एवं विकास सिंह बिरपन (टीम मैनेजर)

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news