Sunday, December 22, 2024

मुनव्वर मुझसे सबके सामने माफी मांगो, Kiss वाले स्टेटमेंट पर भड़कीं मन्नारा

Munawar-Mannara: बिग बस 17 खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट अभी भी लगातार चर्चा में हैं. शो में मुनव्वर और मन्नारा के बीच कभी झगड़ा तो कभी प्यार देखने को मिला. शो में इन दोनों के रिश्ते को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. मुनव्वर और मन्नारा शो की स्टार्टिंग से ही दोस्त बन गए थे.

Munawwar-Mannara
Munawar-Mannara

दोनों की बॉन्डिंग काफी ज्यादा अच्छी थी लेकिन बाद में इन दोनों के रिश्ते भी खराब होने लगे. अब शो से बाहर आकर मुनव्वर ने कुछ ऐसा बोला की मन्नारा बहुत ज्यादा शॉक्ड है और उन्होंने कहा कि इस बात पर मुनव्वर को उनसे माफी मांगनी चाहिए. आख़िरकार मुनव्वर ने ऐसा क्या बोला की मन्नारा इतना भड़क गयी.

मन्नारा चोपड़ा- मुनव्वर उनसे माफी मांगे वो भी पब्लिकली

आपको बता दें कि, शो के शुरुआत में मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की अच्छी दोस्ती थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे दोस्ती खत्म होने लगी. शो से बाहर आने के बाद मन्नारा ने मुनव्वर को लेकर अपने बॉन्ड के बारे में बात की, लेकिन उस दौरान उन्हें बिग बॉस 17 विनर को लेकर ऐसी बात पता चली कि अब वह चाहती हैं कि मुनव्वर उनसे माफी मांगे वो भी पब्लिकली यानी कि सबके सामने.

Munawar-Mannara एक बार फिर चर्चा में

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, मन्नारा ने मुनव्वर को अपना परिवार कहा. इसके अलावा उन्होंने मुनव्वर को अपना सच्चा दोस्त बताया लेकिन तभी एक्ट्रेस को पता चला कि मुनव्वर ने शो में एक बार अंकिता लोखंडे से बात करते हुए कहा कि मन्नारा ने उन्हें किस किया है.

इस बात को सुनकर मन्नारा हैरान हो गईं. मन्नारा ने कहा, ‘ओह माय गॉड, ये कितना अजीब स्टेटमेंट है. ऐसी कोई फुटेज नहीं है और मुझे भी नहीं याद कि ऐसा कुछ हुआ है. मुझे नहीं पता उन्होंने ये किस पर्पस से बोला, लेकिन उन्होंने ऐसा बोला है तो उन्हें पब्लिकली मुझसे माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: BIGG BOSS 17: पैसों के मामले में अंकिता ने मुनव्वर को पीछे छोड़ा, कमाई में रहा जमीन आसमान का अंतर

Munawar-Mannara: एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल थे

जब मुनव्वर से उनके और मन्नारा के रिलेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की मन्नारा जैसी बाहर से वैसी ही वो अंदर है. में उन्हें अपना एक अच्छा दोस्त मानता हूं. जब हमारी दोस्ती हुई तो में मन्नारा को समझाता था. मन्नारा के लिए मेरे दिल कोई फीलिंग नहीं थी बस में उनकी बहुत केयर था. हम दोनों ही एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबले थे.

Munawar-Mannara
Munawar-Mannara

डायरेक्टर के साथ भी हुआ किस विवाद

वैसे बता दें कि मन्नारा के साथ पहली बार ये किस को लेकर विवाद नहीं हुआ है. शो में आने से पहले पिछले साल अगस्त में मन्नारा का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही उनके डायरेक्टर ने उन्हें किस कर दिया था. जब इसको लेकर काफी विवाद हुआ तब मन्नारा ने सफाई देते हुए कहा कि डायरेक्टर की कोई गलत फीलिंग नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा था कि कई बार लोगों को पता नहीं चलता कि वे एक्साइटमेंट में क्या कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news