प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात (MAN KI BAAT) का 100वां एपिसोड उत्तर प्रदेश के 100से अधिक मदरसों में प्रसारित किया जाएगा जिसको लेकर आज दारुल उलूम के प्रवक्ता सुफियान निजामी ने भी अपना बयान जारी किया है.
दारुल उलूम के प्रवक्ता सुफियान निजामी ने कहा कि हम यह कई मर्तबा कह चुके हैं कि मुसलमानों की किसी भी पार्टी से कोई लड़ाई नहीं है. हम ना किसी के खिलाफ कोई जहर बोने का काम करते हैं और ना हम किसी से कहते हैं कि किसी को वोट दें या ना दें .अगर कोई पार्टी मुसलमानों के ताल्लुक से अपने जो दिमाग को साफ करके मुसलमानों के करीब आने की बात करती है तो यह किसी की जागीरदारी नहीं है कि वह उनको उनके करीब आने से रोके.
इसलिए मैं समझता हूं कि जो भी लोग मुसलमानों की ताल्लुक से अच्छे इल्जामात के लिए कोसा है. उनको अपनी नियत साफ करने की जरूरत है और साथ ही साथ उन लोगों पर पाबंदी लगाने की भी जरूरत है जो उन्हीं की पार्टी में रहकर मुसलमानों के खिलाफ जहर घोलने का काम करते हैं. इसलिए मुसलमान किसी पार्टी को किसी जमात को या किसी संगठन को नाते नफरत की नजर से देखता है और ना उनसे नफरत करना वह जरूरी समझता है . लिहाजा हमारा यही कहना है कि जो लोग मुसलमानों के करीब आना चाहते हैं उनका हम वेलकम करते हैं कि वह मुसलमानों के करीब है लेकिन साथ ही साथ अपनी करनी और कथनी में अगर फर्क ना करें तो ज्यादा बेहतर है.