दिल्ली (DELHI)
दिल्ली शराब नीति (delhi liquor policy) में लगातार छापेमारी और आरोपों के बीच सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया है. इस चार्जशीट में कहीं भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है.
सीबीआई की चार्जशीट के बाद मनीष सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार को जम कर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने शराब घोटाले की कहानी बनाई और मेरे आवास पर CBI की रेड करवाई .
मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाया कि CBI ने जब मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है तो क्या ऐसे में LG और CS को पद से हटाया जाना चाहिये?
मनीष सिसोदिया ने मांग की कि दिल्ली एलजी और चीफ सेक्रेट्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिये, इन्हें पद से हटाना चाहिये
सिसोदिया ने कहा कि CBI की चार्जशीट से आज साफ हो गया कि मनीष सिसोदिया को झूठा बदनाम किया जा रहा था. भाजपा ने LG और CS के माध्यम से दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठी रिपोर्ट बनाई.
BJP made story of liquor scam & raided my residence. It is clear from CBI chargesheet that Manish Sisodia was fallaciously defamed. BJP made false report against Delhi govt through LG & CS. CBI has given a clean-chit to Manish Sisodia, LG must resign: Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/j1CquvysG0
— ANI (@ANI) November 25, 2022
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि पूरा केस फर्जी बनाया गया , रेड में कुछ नहीं निकला , 1800 अफसरों ने जांच की लेकिन चार महीने की जांच में कुछ भी साबित नहीं हुआ
CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं
पूरा केस फ़र्ज़ी।रेड में कुछ नहीं मिला।800 अफ़सरों को 4 महीने जाँच में कुछ नहीं मिला
मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी।मुझे दुःख है ऐसे शख़्स को झूठे केस में फँसा बदनाम करने की साज़िश रची गयी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2022