Manish Sisodia on bail: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के एक दिन बाद शनिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. फोटो में मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ चाय का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
सिसोदिया की यह दिल को छू लेने वाली सेल्फी सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 अगस्त को दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें जमानत दिए जाने के एक दिन बाद आई है. मनीष सिसोदिया पिछले 17 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद थे.
आज़ादी की सुबह की पहली चाय…..सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद! वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है.”
आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद!
वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।
वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। pic.twitter.com/rPxmlI0SWF
— Manish Sisodia (@msisodia) August 10, 2024
शुक्रवार शाम जेल से रिहा हुए सिसोदिया
मनीष सिसोदिया 9 अगस्त को शाम करीब 6:45 बजे तिहाड़ जेल से बाहर निकले और कहा कि संविधान की ताकत की वजह से उन्हें ज़मानत मिली है. उन्होंने कहा कि यही ताकत जल्द ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होगी, जो आबकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं.
सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं
पार्टी नेता आतिशी, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक सिसोदिया को लेने तिहाड़ जेल पहुंचे और बारिश में छाते लेकर खड़े होकर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री के बाहर आने का इंतजार किया. जमानत मिलने के बाद सिसोदिया ने कहा, “मैं ही नहीं, बल्कि दिल्ली का हर व्यक्ति और देश का बच्चा भावनात्मक रूप से जेल में मेरे साथ था. मैं संविधान की शक्ति का इस्तेमाल कर देश में तानाशाही को करारा तमाचा मारने के लिए सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.”
सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके घर भी गए और केजरीवाल के माता-पिता का आशीर्वाद लिया.