दिल्ली : संसद का मानसून सत्र की शुर हो गया है . संसद सत्र के पहले ही ये तय हो चुका है कि सत्र हंगामेदार होगा. मणिपुर के दरिंदगी वाले वीभत्स वीडियो से सारा देश गुस्से में है.लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में आते ही सावन के पवित्र मास का उल्लेख करते हुए कहा कि उम्मीद है कि ये सत्र सकारात्मक होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आखिरकार मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए.
#WATCH मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत… pic.twitter.com/hz3zSknAx8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
लेकिन विपक्ष ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि सदन में आज मणिपुर की दंरिंदगी पर सरकार से सवाल पूछे जायेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने सत्र शुरु होने से पहल ही कह दिया है कि कांग्रेस आज सदन मे सबसे पहले मणिपुर का मुद्दा उठायेगी. खड़गे ने बताया कि मणिपुर के मामले पर कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने भी चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है. देखना होगा कि सदन में मुद्दा उठाने दिया जाता है या नहीं. खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर कहा कि मणिपुर में पिछले 80 दिन से घटनाएं घट रही है, लेकिन प्रधानमंत्री इसपर चुप हैं. वे विभिन्न देशों से आ गए पर उनके पास मणिपुर जाने के लिए समय नहीं है. वहां रेप हो रहे हैं. प्रधानमंत्री के पास 38 पार्टियों को बुलाने का समय है पर आप वहां नहीं जा रहे हैं. खड़गे ने ये भी कहा कि राहुल गांधी के पास कोई साधन नहीं था फिर भी वे मणिपुर गए और लोगों से मिलकर आए.
#WATCH हम आज मणिपुर का मुद्दा उठा रहे हैं। मैंने और अन्य पार्टियों ने भी इस विषय पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है। देखना होगा कि मुद्दा उठाने दिया जाता है या नहीं। 80 दिन से वहां घटना घट रही है। प्रधानमंत्री इसपर चुप हैं, वे विभिन्न देशों से आ गए पर उनके पास मणिपुर जाने के लिए… pic.twitter.com/rAA3iuItsS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
समाजवादी पार्टी ने मणिपुर की घटना पर कहा कि राज्य मे राष्ट्रपति शासन लगाने की जरुरत है.
#WATCH वहां पर (मणिपुर में) जो हुआ है वो बीजेपी की सरकार की वजह से हुआ है इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। पीएम मोदी जी भाषण तो अच्छे देते हैं लेकिन देश में क्या हो रहा है इस पर नहीं बोलेंगे: समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव, दिल्ली pic.twitter.com/of9WbhiuMw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां मणिपुर के मुद्दे पर सरकार के घेरने के लिए तैयार है , इस बीच सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने इस मुद्दे को सदन मे उठाने की बात कही है, विपक्ष के सवाल पर सरकार से कोई ना कोई जवाब देगा.राजनाथ सिंह ने ये कह कर पल्ला झाड़ लिया है वहीं विपक्ष इस मामले पर पर प्रधानमंत्री से सदन में जवाब देने की मांग कर रहा है.
इस बीच जानकारी ली है कि दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन जहां हजार लोगों की हिंसक भीड़ महिलाओं को नि’र्वस्त्र कर उसकी परेड और उसके साथ यौन हिंसा करती है तो उस भीड़ मे से एक को गिरफ्तार करने से एक चुनी ही सरकार का जिम्मेदारियां पूरी हो जाती है?
राज्य में डबल इंजन की सरकार है,लेकिन पिछले 80 दिनों में राज्य से कानून व्यवस्था का नामों निशान मिट गया है. राज्य की बीजेपी सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था के पालन में फेल है.