पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगा दिया. माना जा रहा है कि ममता ने ये कदम ‘द केरला स्टोरी’ को बीजेपी के समर्थन देने के जवाब में उठाया है.
मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए, सीएम बनर्जी ने कहा कि राज्य में जहां भी फिल्म स्क्रीन की जा रही है वहां से इसे हटा दिया जाए. सीएम ममता ने कहा कि उनका ये कदम “यह घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए, राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है …”
‘द केरल स्टोरी’ एक ‘विकृत कहानी’ है: ममता बनर्जी
पिछले सप्ताहांत रिलीज हुई फिल्म के बारे में बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “पहले वे कश्मीर फाइल लेकर आए, अब यह केरल स्टोरी है और फिर वे बंगाल फाइल की योजना बना रहे हैं. बीजेपी सांप्रदायिक समस्या पैदा करने की कोशिश क्यों कर रही है? केरल स्टोरी विकृत तथ्यों के साथ केरल को बदनाम करने का प्रयास है.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “‘द कश्मीर फाइल्स’ क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करने के लिए है. ‘केरल स्टोरी’ क्या है?… विकृत तथ्यों के साथ केरल को बदनाम करने का प्रयास है.
“द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/SlDjCgQ2Hy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
फिल्म को बैन करना बहुत बड़ा अन्याय-अनुराग ठाकुर
पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी के बैन करने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है. वहां अभी एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं. क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने का?
#WATCH पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। वहां अभी एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने का?:… pic.twitter.com/1fzZaCInUj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
तमिलनाडु के बाद बंगाल में बैन हुई ‘द केरल स्टोरी’
इस फैसले के साथ ममता बनर्जी अपने राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाली दूसरी गैर-बीजेपी मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी फिल्म को लेकर इसी तरह के आदेश जारी किए थे.