भोपाल : मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने एमपी बोर्ड के उन मेधावी छात्रों को उपहार दिया है जिन्होंने 12वीं में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं. सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मेधावी छात्रों के लिए आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में 12वीं के छात्रों को लैपटॉप खरीदने के पैसे दिये.
सीएम Shivraj ने किया ट्वीट
इसके लिए बाकायदा सीएम शिवराज ने अपने ट्वीटर हैंडिल से ट्वीट किया और बताया कि आज वो अपने भांजे भांजियों को उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए लैपटॉप खरीदने का पैसा उनके खाते मे डालेंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि उनके पास अपने राज्य के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए अनेकों योजनाएं हैं.
मेरे प्रिय भांजे और भांजियों, आज ठीक 12 बजे आपसे मिलने आ रहा हूं… pic.twitter.com/Z1OiklHXSp
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 20, 2023
पैसे की कमी से पढ़ाई नहीं रुकेगी- शिवराज सिंह, सीएम
सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के जिन मेधावी छात्रों का चयन अपनी प्रतिभा के बल पर NEET, JEE और CLAT के जरिये अच्छे कॉलजों में होगा उनकी फीस सरकार भरेगी. सीएम शिवराज ने कहा कि वो अपने छात्रों की सफलता में किसी चीज को बाधा नहीं बनने देंगे. धन के अभाव मे किसी छात्रा छात्रा को अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी होगी, इसका मै वादा करता हूं.
अभी मैं तीन लाख बच्चों की फीस भरवा रहा हूँ…
जबकि कांग्रेस ने फीस और लैपटॉप देना बंद कर तुम्हारा भविष्य अंधकारमय बनाने का पाप किया। pic.twitter.com/RVFQgq9tQx
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 20, 2023
इसी कार्यक्रम को तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज 78 हजार 641 छात्र छात्रों को लैपटॉप खरीदने के पैसे दिये. सरकार के मुताबिक इस योजना में 196 करोड़ 60 लाख की राशि खर्च की गई है.सीएम शिवराज ने आज बच्चों के बीच कार्यक्रम में कहा कि मध्यप्रदेश मेरे लिए मेरा परिवार है और दिनरात अपने इसी परिवार के लिए सोचता हूं.
मेरे बेटे-बेटियों,
जैसे तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के लिए सोचते हैं, वैसे ही मैं भी दिन-रात तुम्हारे भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सोचता रहता हूं। pic.twitter.com/NylR9rjBjq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 20, 2023
मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत तक चुनाव होने हैं, यही कारण है कि राजनीतिक पार्टियां एडी चोटी का जोर लगाये हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के समाने अपनी सत्ता का बनाये रखने की चुनौती है. यही कारण है कि सीएम शिवराज बड़ी से बड़ी घोषणा करने से गुरेज नही कर रहे हैं.