दिल्ली : दिल्ली एयरोपोर्ट पर एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है.विस्तार एयरलाइन (Vistara Airlines) में सफर कर रही एक महिला पैसेंजर की शिकायत पर पुलिस ने उसके साथ सफर कर रहे पुरुष पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया. महिला पैसेंजर ने फ्लाइट क्रू मेंबर को ये कहते हुए शिकायत की थी कि पुरुष पैसेंजर फोन पर बम की बात कर रहा है.जब महिला ने ये सुना तो उसने एयरलाइन के क्रू मेंबर्स को इसकी जानकारी दी. महिला की शिकायत पर क्रु मेंबर ने पुरुष यात्री को CISF के हवाले कर दिया. जहां CISF ने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया और दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है किये घटना 7 जून यानी बुधवार की है .आरोपी की पहचान अज़ीम खान के रुप में हुई है . अजीम खान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला (Azeem Khan of Pillibhit UP) है.
जांच के बाद कुछ नही मिला
हलांति महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने अज़ीम खान के गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं निकला. दरअसल अज़ीम खान नाम का ये व्यक्ति विस्तारा एयरलाइन की उडान संख्या UK-941 से दुबई जा रहा था. विस्तारा एयरलाइन की ये फ्लाइट दिल्ली से मुंबई होते हुए दुबई जा रही थी. अब सवाल ये उठता है कि पुलिस गिरफ्तारी से पहले पूरी एक प्रक्रिया करती है. प्रारंभिक जांच में आश्वस्त हने के बाद ही केस दर्ज होता है लेकिन इस केस में पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद सीधा केस दर्ज कर लिया, और खामखां एक मासूम शख्स को परेशान किया.