Friday, November 8, 2024

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ‘Hanuman’ के मेकर्स ने फैन्स को दिया सरप्राइज

साल 2024 की पहली ब्लॉरबस्टर फिल्म ‘Hanuman’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. धीमी रफ्तार के साथ फिल्म की शुरूआत हुई, लेकिन  फिल्म ने जो रफ्तार पकड़ी, उसने दूसरे मेकर्स के पसीने छुड़ा दिए. थिएटर्स में धमाल मचा रही फिल्म ‘हनुमान’ जनता को जमकर एंटरटेन कर रही है. 12 जनवरी को रिलीज हुई ‘हनुमान’ वैसे तो तेलुगू इंडस्ट्री में बनी है, मगर ये एक पैन इंडिया फिल्म है और इसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया. कम बजट में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और VFX की बहुत चर्चा है. इसी बीच अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ‘हनुमान’ के मेकर्स ने फैन्स को एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है.

Hanuman‘हनुमान’ का अगला पार्ट ‘जय हनुमान’ के टाइटल से रिलीज होगा
                             Hanuman ‘हनुमान’ का अगला पार्ट ‘जय हनुमान’ के टाइटल से होगा रिलीज

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा पहले ही ये बता चुके हैं कि वो प्राचीन देवताओं की शक्तियों पर बेस्ड एक सुपरहीरो यूनिवर्स खड़ा करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन वो अपने इस प्लान पर आगे तभी बढ़ेंगे जब ‘हनुमान’ कामयाब हो जाएगी. तो ‘हनुमान’ की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया है और अगली फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया है.

फिल्म का टाइटल है ‘जय हनुमान’

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने ‘जय हनुमान’ की अनाउंसमेंट के साथ फैन्स को सरप्राइज कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रशांत ने लिखा, ‘दुनिया भर से ‘हनुमान’ पर बरसे अथाह प्रेम और सपोर्ट के लिए आभार के साथ, मैं खुद को किए एक वादे के साथ, एक नए सफर की दहलीज पर खड़ा हूं! राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ‘जय हनुमान’ का प्री-प्रोडक्शन शुरू होता है.’ प्रशांत ने पोस्ट के साथ ‘जय हनुमान’ का एक पोस्टर भी शेयर किया. साथ ही एक तस्वीर में वो खुद, हाथ में ‘जय हनुमान’ की स्क्रिप्ट लिए नजर आ रहे थे.

film Hanuman Diretoe Prashant
film Hanuman Diretoe Prashant

सॉलिड कमाई कर रही ‘Hanuman’

दूसरे हफ्ते में चल रही ‘हनुमान’ अभी भी थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है. सैकनिल्क के अनुसार, अपने दूसरे सोमवार को तेज सज्जा की फिल्म ने करीब 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ फिल्म की कमाई 11 दिन में लगभग 140 करोड़ पहुंच गई है. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही ‘हनुमान’ ने 36 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput के जन्मदिन पर बहन ने शेयर की भावुक पोस्ट

जिस किस्म का क्रेज जनता में ‘हनुमान’ के लिए नजर आया, उसकी कल्पना ही ट्रेड एक्सपर्ट्स ने नहीं की थी. इसकी कामयाबी के बाद ये तय ही है कि अब सीक्वल ‘जय हनुमान’ के लिए जनता में बहुत जबरदस्त माहौल रहेगा. सीक्वल की रिलीज डेट तो नहीं अनाउंस हुई है, मगर रिपोर्ट्स के हिसाब से, ये फिल्म 2025 के अंत तक थिएटर्स में आ सकती है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news