Thursday, December 19, 2024

‘Hum Tumhein Chahte Hain’ फिल्म से जोरदार और मजेदार कहानी लेकर आ रहे हैं मेकर्स, मिलेंगे कई सरप्राईज

इस शुक्रवार 13 अक्तूबर को सिनेमाघर में रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ Hum Tumhein Chahte Hain. फिल्म का प्रचार-प्रसार ज़ोर-शोर से चल रहा है. नई दिल्ली के शंग्री-ला ईरोस होटल में फ़िल्म का प्रमोशनल इवेंट रखा गया था. जिसमें फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंचे. जिन्में जन्मेजय सिंह ,ऋतुपर्णा सेनगुप्ता,अनुस्मृति सरकारके अलावा फ़िल्म के निर्माता गोविंद बंसल व रीमा‌ लहिड़ी और गायक रेगो बी ने भी हिस्सा लिया.

ग़ौर करने वाली बात ये है कि ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ Hum Tumhein Chahte Hain में ‘सेवा सेवा’ के ज़रिए एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं सिंगर रेगी बी, जो दिवंगत संगीतकार बप्पी लहिरी के पोते भी हैं.

फ़िल्म का‌ निर्माण गोविंद बंसल और रीमा लहिरी द्बारा किया गया है. वहीं फ़िल्म का निर्देशन राजन लायलपुरी ने किया है. फिल्म मेकर्स का ये दावा है कि 13 अक्तूबर के दिन रिलीज़ होने जा रही ये फ़िल्म लोगों को ख़ूब पसंद आएगी और दर्शक एक लम्बे अर्से तक इस फ़िल्म को भुला नहीं पाएंगे. फ़िल्म में कहानी कहने के अंदाज़ से लेकर तमाम कलाकारों का उम्दा अभिनय दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेगा.

इस फ़िल्म के ज़रिए अभिनेता जन्मेजय सिंह बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके अलावा इस फ़िल्म में रितुपर्ण सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव, अनूप जलोटा, राजपाल यादव, ज़ाकिर हुसैन, अनुस्मृति सरकार, अरुण बक्शी, सुरेंद्र पाल, टीना घई, अनिल नागरथ, कौशल शाह, संगीता सिंह और हितेश सम्पाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

‘हम तुम्हें चाहते हैं’ के गानों को दिग्गज संगीतकार बप्पी लहिरी  ने कम्पोज़ किया था. जबकि रीमा‌ लहिरी ने एसोसिएट म्यूज़िक डायरेक्टर की भूमिका निभाई है और बाप्पा बी. लहिरी ने संगीत को संवारने के साथ-साथ फिल्म का पार्श्व संगीत भी दिया है. फ़िल्म के गानों को फ़िल्म के निर्देशक राजन लायलपुरी ने लिखा है. फ़िल्म के तमाम गीतों को एक से बढ़कर एक गायकों ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाया है जिनमें दिवगंत बप्पी लहिरी , शान, रेगो बी, पलक मुच्छल, अलगा याग्निक, सना अजीज़ और अनूप जलोटा का शुमार है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news