Friday, November 22, 2024

मैनपुरी उपचुनाव- करहल की सभा में बोले योगी, नेताजी के आशीर्वाद से जीतेंगे मैनपुरी सीट

गुजरात चुनावों में व्यस्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रचार किया. करहल में अपनी सभा में सीएम ने सबसे पहले नेताजी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि नेताजी ने संसद में कहा था आएगी तो बीजेपी ही. सीएम ने कहा उन्हीं का आशीर्वाद है कि हम आज़मगढ़ और रामपुर जीते. सीएम ने कहा अब नेताजी के आशीर्वाद से हम मैनपुरी थी जीतेंगे.

सीएम ने साधा परिवारवाद पर निशाना
योगी आदित्नाथ ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद पर फिर निशाना साधा उन्होंने कहा “कुछ लोग अपने को समाजवादी कहते हैं लेकिन वास्तविक चरित्र उनका केवल परिवारवाद का है. सब कुछ परिवार का ही चाहिए राष्ट्र अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद सभी परिवार का, परिवार के दायरे से कोई बाहर नहीं निकल पाता.”

शिवपाल की स्थिति पेंडुलम जैसी-योगी आदित्यनाथ
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल यादव के बहु डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार करने से मुख्यमंत्री काफी नाराज़ नज़र आए उन्होंने कहा “चाचा शिवपाल की स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था, कुर्सी तक नहीं मिली, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था. जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए. पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है.”

चाचा-भतीजे को बताया भ्रष्टाचारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के भ्रष्टाचार को भी मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा-“पहले जब कोई नौकरी निकलती थी और नौकरी निकलने के बाद चाचा(शिवपाल यादव) वसूली के लिए अलग निकल पड़ते थे और भतीजे(अखिलेश यादव) अलग निकल पड़ते थे। इसके बाद नौजवानों का शोषण होता था और इटावा, मैनपुरी बदनाम होता था.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news