समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वोट डालने सैफई पहुंचे. मैनपुरी संसदीय सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उम्मीदवार है. डिंपल यादव ने भी अखिलेश यादव के साथ वोट डाला. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की अच्छी जीत होगी. 2024 की भी शुरूआत होगी लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि नेताजी इस क्षेत्र में काम करते रहे हैं. यह नेताजी का क्षेत्र रहा है, नेताजी को याद करके लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं.”
हम सबका एक-एक मत समाजवादी सिद्धांतों एवं मूल्यों की निरंतरता को सुनिश्चित करेगा। pic.twitter.com/vLiOMkmF8m
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 5, 2022
लखनऊ में अखिलेश ने लगाया प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप
सैफई पहुंचने से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा, “मुझे नहीं पता मतदान शुरू होने के साथ से ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है, पता नहीं पुलिस को क्या ब्रीफिंग की गई है. सुबह से लगातार शिकायतें आई हैं और यह शिकायतें सिर्फ मैनपुरी लोकसभा सीट से नहीं बल्कि दूसरी सीट से भी आ रही हैं.”
गुजरात चुनाव हारेगी बीजेपी- अखिलेश यादव
मुझे उम्मीद है कि भाजपा गुजरात में बुरी तरह हारेगी: गुजरात विधानसभा चुनाव पर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
मैनपुरी मुलायम सिंह यादव की सीट रही है
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हुई थी. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां से अपनी पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया. डिंपल यादव के प्रत्याशी होने से यादव कुनबे में एकता देखी गई. मैनपुरी सीट पर दावा कर चुकें और अखिलेश यादव से नाराज़ चाचा शिवपाल यादव ने बहू डिंपल यादव के लिए प्रचार किया और कहा कि अब आगे परिवार में भेदभाव नहीं होगा.