दिल्ली : टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा Mahua Moitra की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. लोकसभा से निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली स्थित अपना बंगला खाली कर दिया.केंद्र सरकार ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के बंगले को खाली करने के लिए एक टीम दिल्ली स्थित बंगले पर भेजी,हालांकि महुआ के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने केंद्रीय टीम के पहुंचने से पहले बंगला खाली कर दिया था. कल सुबह 10:00 बजे तक बंगला खाली कर दिया गया.
Mahua Moitra ने कर दिया बंगला खाली
संपदा निदेशालय की एक टीम कल सुबह महुआ के बंगले पर पहुंची. बंगले का सामान उन्हें सौंप दिया गया.बताया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं .वह आईसीयू में हैं. उन्होंने अपील की थी कि उनसे बंगला खाली नहीं कराया जाए. महुआ के वकील शादान फरासत ने कहा दिल्ली के टेलीग्राफ लेन स्थित मकान नंबर 9बी, जहां महुआ मोइत्रा रह रही थी. उसे कल सुबह 10 बजे तक पूरी तरह खाली करा लिया गया. बंगले का सामान डीओई के वकील को सौंप दिया गया है.डीओई के पहुंचने से पहले ही बंगला खाली करा लिया गया था.जिसके चलते कोई निष्कासन नहीं हुआ.डीओई ने लोकसभा से निष्कासित तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया.
महुआ मोइत्रा ने नोटिस को दिल्ली हाईकोर्ट में दी थी चुनौती
महुआ मोइत्रा ने नोटिस को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी.जिसे खारिज कर दिया गया. गुरुवार को हाई कोर्ट ने बताया कि महुआ ने सरकारी बंगले में रहने का अधिकार खो दिया है क्योंकि उन्हें सांसद पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके बाद कल सुबह केंद्र की टीम महुआ के बंगले के सामने पहुंची.कारण बताओं नोटिस भेजने के बाद भी महुआ मोइत्रा ने सरकारी बंगला खाली नहीं किया था .पिछले मंगलवार को केंद्र के डीओई उन्हें पत्रपथ बंगला खाली करने को कहा था. नोटिस में लिखा है बंगला खाली करने के लिए जरूरत पड़ने पर वे जबरदस्ती सड़क पर उतर सकते हैं. दिल्ली हाई कोर्ट से महुआ की याचिका खारिज होने के बाद केंद्रीय पार्टी महुआ मोइत्रा को बाहर करने के लिए पहुंच गई, हालांकि बल का प्रयोग करने से पहले ही महुआ मोइत्रा ने बांग्ला छोड़ दिया.