बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को दावा किया कि लोकपाल ने कैश-फॉर-क्वेरी घोटाले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया है. दुबे की एक्स पोस्ट के जवाब में, मोइत्रा ने कहा कि “सीबीआई का स्वागत है, मेरे जूते गिनने के लिए”.
निशिकांत दुबे ने एक्स पर दी सीबीआई जांच की जानकारी
निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, “मेरी शिकायत पर, लोकपाल ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए आरोपी महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया.”
लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 8, 2023
पिछले महीने, दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत दर्ज कराई थी – जिन्होंने शिकायत को नैतिकता पैनल को भेज दिया था. शिकायत में कहा गया था कि सांसद ने अपने संसदीय लॉगिन क्रेडेंशियल के बदले में व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से महंगे उपहार स्वीकार किए थे.
मोइत्रा के पूर्व मित्र जय अनंत देहाद्राई के पेश किए गए ‘सबूत’ का हवाला देते हुए, उन्होंने दावा किया कि हीरानंदानी अदानी समूह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए मोइत्रा के लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके सीधे संसद में प्रश्न पोस्ट कर रहा था.
महुआ मोइत्रा ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है.
निशिकांत दुबे के एक्स पोस्ट के जवाब में मोइत्रा ने भी एक्स पर लिखा कि “मुझे फोन करने वाले मीडिया के लिए मेरा जवाब-
1. 13,000 करोड़ रुपये के अडानी कोयला घोटाले पर सबसे पहले सीबीआई को एफआईआर दर्ज करनी होगी
2. राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही हैं गृह मंत्रालय (@HMOIndia) की मर्जी के साथ
तो फिर सीबीआई आपका स्वागत है, आइए, मेरे जूते गिनिए”
For media calling me- my answer:
1. CBI needs to first file FIR on ₹13,000 crore Adani coal scam
2. National security issue is how dodgy FPI owned (inc Chinese & UAE ) Adani firms buying Indian ports & airports with @HMOIndia clearanceThen CBI welcome to come, count my shoes
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 8, 2023
इसके साथ ही महुआ ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लोकपाल पर निशाना साधा. महुआ ने लिखा “क्या लोकपाल की धूल झटक कर उसे नई सांसे दी गई है @महुआमोइत्रा पर हमला करने के लिए. गंभीर सवाल यह है कि कितने पत्रकारों को यह भी पता था कि मोदी के भारत में एक कार्यशील लोकपाल है? ये नई जांच ज्यादा मज़ाक पाल है”
Has the Lok Pal been dusted off & given an airing to widen the attack on @MahuaMoitra Serious question how many journalists even knew that Modi’s India had a functioning Lok Pal? More joke Pal this new probe
— Swati Chaturvedi (@bainjal) November 8, 2023
महुआ की शिकायत के साथ निशिकांत दुबे ने किया था लोकपाल का रुख
आपको बता दें, निशिकांत दुबे ने 21 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल लोकपाल का रुख किया और उन पर हीरानंदानी के इशारे पर संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया.
इससे पहले वो लोकसभा स्पीकर को भी मोइत्रा की शिकायत कर चुकें हैं और महुआ अपने खिलाफ लगे आरोपों पर मौखिक साक्ष्य दर्ज कराने के लिए 2 नवंबर को एथिक्स पैनल के सामने पेश हुईं थी. हालाँकि, वह यह कहते हुए बैठक से बाहर चली गईं कि चेयरपर्सन विनोद सोनकर ने उनसे “अनैतिक” और व्यक्तिगत सवाल पूछे. सोनकर ने मोइत्रा पर उनके और पैनल के अन्य सदस्यों के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
महुआ के साथ पांच विपक्षी सदस्य भी सोनकर पर मोइत्रा से अभद्र सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए दो नवंबर की बैठक से बाहर चले गए थे.
ये भी पढ़ें-Nitish Kumar Remarks: ‘कितना नीचे गिरोगे’ विधानसभा में सीएम नीतीश के ‘सेक्स ज्ञान’ की पीएम मोदी ने की आलोचना