Mahua Moitra FIR : 17वी लोकसभा में कैश फॉर क्वेरी का आरोप झेल रही महुआ मोइत्रा एक बार फिर नये मामले में फंस गई है. इस बार मामला राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को लेकर की गई एक अभद्र टिप्पणी का है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी,शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने सासंद के खिलाफ नये आपराधिक कानून बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के धारा 79 के तहत FIR दर्ज किया है .
नये क्रिमिनल लॉ में धारा 79 के अंतर्गत शब्दों, इशारों या हरकतों से महिला की अस्मिता का अपमान करना आता है. इसे संगीन अपराध की श्रेणी मे रखा गया है. महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली की स्पेशल सेन ने मामला दर्ज किया है.
Mahua Moitra FIR : क्या है पूरा मामला,महुआ की टिप्पणी से क्यों भड़की रेखा शर्मा ?
हाथरस कांड के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा घटना स्थल का दौरा करने पहुंची थी. रेखा शर्मा मे यहां पीडित परिवारों से मुलाकात की . इस मुलाकत के वीडियो सोशल मीडिया पर भी आये. वीडियो में ये देखा गया कि रेखा शर्मा को छाया देने के लिए कुछ लोग पीछे-पीछे छाता लेकर चल रहे थे. इस पर वीडियो पर किसी ने कमेंट किया कि ये अपना छाता खुद लेकर क्यों नहीं चलती हैं.इस पर कमेंट पर महुआ मोइत्रा ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘रेखा अपने बॉस का पायजामा पकड़ने में व्यस्त है.” हालांकि महुआ ने बाद मे वो कमेंट ड्लिट कर दिया लेकिन इस कमेट के बाद बवाल मच गया.
महुआ मोइत्रा के कमेंट को अपमानजनक बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लिखा कि “TMC सांसद ने जो लिखा, वह किसी महिला के सम्मान का उल्लंघन है. हम इसकी निंदा करते हैं और महुआ मोइत्रा पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. महुआ पर तीन दिन के अंदर FIR दर्ज होनी चाहिए. इस बारे में हमने लोकसभा स्पीकर को भी पत्र लिखा है.“
The National Commission for Women has taken suo moto cognizance of the derogatory remark made by Ms. Mahua Moitra, Member of Parliament, against Ms. Rekha Sharma, Chairperson, NCW. The crude remarks are outrageous and a violation of a woman’s right to dignity. The Commission…
— NCW (@NCWIndia) July 5, 2024
नादिया आइये और गिरफ्तार कर लीजिये- महुआ मोइत्रा
सोशल मीडिया एक्स पर लिखी गई रेखा शर्मा के पोस्ट पर महा मोइत्रा मे फिर लिखा कि “ दिल्ली पुलिस, जल्दी कार्रवाई कीजिए. मैं नादिया (पश्चिम बंगाल) में हूं. अगर जरूरत हो तो तीन दिन में गिरफ्तार कर लीजिए.
इसके बाद महुआ ने फिर से रेखा शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि “मैं अपना छाता संभाल सकती हूं।. दिल्ली पुलिस को नए नियमों के तहत कुछ अन्य आरोपियों पर भी केस दर्ज करना चाहिए”
Also @DelhiPolice while you’re at it can you please register an FIR against another serial offender under your new Act.
I Can Hold My Old Umbrella pic.twitter.com/QE6iCT0fU4— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 5, 2024
कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ की गई थी सांसदी
महुआ मोइत्रा अपन बेवाक भाषणों को उलट जवाबी के लिए मशहूर है. पिछली लोकसभा में इसी चक्कर में उन्हें अपनी सांसदी गंवान पड़ी थी. लोकसबा मे लगातार अडानी अंबानी के खिलाफ बोल ही महुआ मोइत्रा पर आरोप लगा कि वो संसद सवाल पूछने के लिए किसी से पैसे ले रही थी. यानी सपैसो के बदले संसद में सवाल कर रही थी. इसी मामले मे संसद की एथिक्स कमिटी ने उन्हे दोषी माना और लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया था. इस बार फिर महुआ पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोक सभा से फिर से रिकार्ड वोटों से जीत कर संसद पहुंची है.