Friday, November 8, 2024

महाठग Kiran Patel पहुंचा गुजरात, पत्नी भी हुई गिरफ्तार, हिला कर रख देगी बंटी बबली की ये जोड़ी ?

दिल्ली : पीएमओ का फर्जी अधिकारी बनकर जम्मू कश्मीर की पुलिस को ठगने वाला शातिर ठग किरण पटेल को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जम्मू कश्मीर पुलिस से हिरासत में ले लिया है. गुजरात पुलिस की टीम शुक्रवार की रात जम्मू कश्मीर से रावण होकर आज यानी शनिवार तक किरण पटेल को लेकर अहमदाबाद पहुँच चुकी है. जो भी किरण पटेल को नहीं जानते हैं। उन्हें बता दें कि किरण ने को खुद को पीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पेश कर जम्मू कश्मीर पुलिस को थुगा था और काफी वक्त VIP टट्रीटमेंट का मज़ा लिया था। इसी सिलसिले में किरण पटेल को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद से जहाँ एक तरफ जम्मू कश्मीर पुलिस की लापरवाही सामने आई वहीँ केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष को सवाल उठाने का मौका मिला। लोग किरण पटेल को गुजरात का महाठग कहकर पुकारने लगे।

सूत्रों के हवाले से पता चला कि किरण पटेल को श्रीनगर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा हिरासत में लेने का अनुरोध मंजूर किये जाने के बाद गुरुवार दोपहर गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया। जिसके बाद पटेल को श्रीनगर से सड़क मार्ग से शनिवार तड़के अपराध शाखा मुख्यालय लाया गया.

पटले के खिलाफ चार और एफआईआऱ दर्ज

आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात के कई थानों में पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़ी 4 FIR दर्ज हैं। जिनमें से एक अहमदाबाद अपराध शाखा द्वारा एक वरिष्ठ नागरिक के बंगले पर कब्जा करने की कोशिश के लिए दर्ज की गई है. यानी शातिर ठग किरण पटेल काफी पहुँचा हुआ अपराधी है.

क्यों किया गया था गिरफ्तार

पटेल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से केंद्र सरकार में ‘अतिरिक्त सचिव’ यानी PMO का फ़र्ज़ी अधिकारी बन कर हाई सिक्योरिटी कवर का आनंद लेने और VIP ट्रीटमेंट लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह कश्मीर घाटी की अपनी तीसरी यात्रा पर था, जब उसे 3 मार्च को सतर्क सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दबोचा गया। पटेल ने दावा किया था कि उसे दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने के लिए सरकार की तरफ से भेजा गया है.

पटेल की पत्नी भी निकली शातिर ठग 

किरण पटेल की गिरफ्तारी के बाद , अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 22 मार्च को किरण पटेल और उसकी पत्नी मालिनी पटेल के खिलाफ एक वरिष्ठ नागरिक के बंगले को हड़पने की कोशिश करने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. मालिनी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था, वहीं किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए कुछ दिन पहले अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम जम्मू-कश्मीर गई थी. और उसे लेकर आज वापस लौटी है.

बता दें किरण पटेल और उसकी पत्नी मालिनी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड पर मौजूद नीलकंठ ग्रीन में 15 करोड़ रुपये के बंगले पर कब्जा करने की कोशिश की थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच में शिकायत के आधार पर मालिनी को गिरफ्तार किया गया. किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news