Maharashtra Jharkhand Election: मंगलवार (15 अक्टूबर) को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के कार्यक्रम की घोषणा की.
झारखंड में चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में होगे. यहां 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि महाराष्ट्र में एक चरण यानी पूरे राज्य में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों जगह मतगणना 23 नवंबर को होगी.
झारखंड में 2 चरणों में होगा मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी.”
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है… झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे…”
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Jharkhand to be held in two phases.
Details in images👇#JharkhandAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/mVOfJ5D7Pw
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होगी वोटिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा. चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.”
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है. महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार भी हम PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाएंगे.”
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Maharashtra,2024 to be held in a single phase.
Details in images👇#MaharashtraAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/XF4FXebtJR
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
आपको बता दें, 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा, जबकि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा.
ये भी पढ़ें-Baba Siddique murder: यूपी के बहराइच से चौथा आरोपी गिरफ्तार, पैसे और अन्य रसद मुहैया कराने का है आरोप