Saturday, May 18, 2024

Shivraj Singh Chauhan : भाजपा का संकल्प पत्र भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी- महाराज

देहरादून/विदिशा (मध्यप्रदेश) भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35-ए समाप्त करने और 500 साल पुराने अयोध्या विवाद को सुलझा कर वहां भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण करवाने के अलावा राजनीतिक, कूटनीतिक मामलों में दुनिया को भारत का लोहा मनवा कर एक शक्तिशाली लीडर होने का एहसास करवाया है. आज प्रत्येक भारतवासी को इस बात का गर्व है कि उनका लीडर नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर लीडरों में से एक हैं. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज विदिशा प्रत्याशी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chauhan के समर्थन के लिए  पहुंचे

 

Shivraj Singh Chauhan के समर्थन में रोड शो : जनसभा में गरजे महाराज

भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मध्य प्रदेश स्थित विदिशा लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में विदिशा शहर में रविवार को आयोजित विशाल रोड शो के पश्चात आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर मौकों पर अपनी छवि को बदलकर नई पहचान स्थापित करने वाले बड़े जनाधार वाले नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान किसी परिचय के मोहताज नहीं है. पांव-पांव वाले भैया और मामा को आज हर देशवासी जानता है.

 

शिवराज सिंह चौहान के लिए सतपाल महाराज ने मांगे वोट 

भाजपा के स्टार प्रचारक महाराज ने कहा कि विदिशा से अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाले शिवराज तीन दशक के बाद एक बार फिर से विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। 1991 में उन्होंने पहली बार विदिशा से लोकसभा का चुनाव जीता था. तब उनकी छवि पांव-पांव वाले भैया की थी. मगर 2005 में जब वे पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो अपने काम की बदौलत उनको एक नई पहचान मिली. उनकी लाडली लक्ष्मी जैसी योजना से मध्यप्रदेश राज्य की देश में एक अलग पहचान बनी. बाद में कई राज्यों ने उनकी इस योजना को अलग-अलग नामों से लागू किया. शिवराज ने प्रदेश में महिला केंद्रित कई योजनाओं की शुरुआत की. बालिकाओं की शिक्षा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं ने उन्हें मामा के रूप में नई पहचान दी. इसलिए ऐसे विशाल व्यक्तित्व को हमें भारी मतों से विजयी बनाना है.

बीजेपी का घोषणा पत्र केवल घोषणा पत्र नहीं,गारंटी है

उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यह मात्र संकल्प पत्र ही नहीं है यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी का भी दस्तावेज है। मोदी सरकार ने अब तक देश की गरीब जनता के लिए चार करोड पक्के घर बनाकर दिये हैं और अब हमने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से तीन करोड घर और बनाने का संकल्प लिया है। हम अपने संकल्प पत्र के माध्यम से रेलवे में नई पटरियां, नई बन्दे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों और विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की गारंटी देते है.रोड़ शो और जनसभा के दौरान जिला अध्यक्ष (विसिधा) राकेश जादौन, जिला अध्यक्ष (भोपाल) सुमित पचोरी, लोकसभा प्रभारी सीताराम यादव, लोकसभा संयोजक रामपाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Latest news

Related news