Saturday, February 22, 2025

‘महाकुंभ का प्रबंधन तुरंत सेना को सौंपा जाना चाहिए’, ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ का मिथ्या प्रचार कर रहे लोग पद त्याग दें-अखिलेश यादव

Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार को संगम पर भगदड़ मचने और उसमें कम से कम 15 लोगों के मारे जाने और करीब 70 लोगों के घायल होने की आशंका की खबरों के बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तुरंत उत्तर प्रदेश सरकार के बजाय सेना को सौंप दिया जाना चाहिए.

Mahakumbh का प्रबंधन तुरंत सेना को सौंपा जाना चाहिए: अखिलेश यादव

सोशल मीडिया एक्स पर किए एक पोस्ट में एसपी प्रमुख ने कहा, “महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए. ”
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने साथ ही झूठे ‘विश्व स्तरीय व्यवस्था’ का दावा करने वालों को इस्तीफे देना चाहिए, उन्होंने लिखा, “‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए.”

महाकुंभ में मची भगदड़ के लिए प्रशासन जिम्मेदार- संजय राउत

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “कुंभ आस्था का विषय है. वहां श्रद्धालुओं के लिए क्या व्यवस्था की गई है? महिलाओं को सड़कों पर सोना पड़ रहा है. अखिलेश यादव के कार्यकाल में कुंभ में व्यवस्थाएं सबसे अच्छी थीं.”

यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय- मायावती

वहीं, बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने भी एक्स पर पोस्ट लीख घटना पर दुख जताया. मायावती ने लिखा, “प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है. यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय. ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना.”

प्रियंका गांधी ने भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति जताया दुख

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “तीर्थराज प्रयाग में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुए हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. सरकार से अपील है कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो. मृतकों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया जाए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोपरि रखकर त्वरित इंतजाम किए जाएं ताकि आगे के सभी स्नान सकुशल संपन्न हों. अखाड़ों के शाही स्नान की सदियों पुरानी परंपरा को भी संपन्न कराने का प्रयास किया जाना चाहिए. श्रद्धालुओं से विनती है कि धैर्य और शांति से स्नान-दान संपन्न करें. मां गंगा सबकी रक्षा करें.“

ये भी पढ़ें-Mahakumbh Stampede: भगदड़ में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, स्थिति नियंत्रण में- सीएम योगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news