Sunday, February 23, 2025

Mahakumbh Stampede: भगदड़ में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, स्थिति नियंत्रण में- सीएम योगी

Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में कुछ श्रद्धालु ‘गंभीर रूप से घायल’ हुए, स्थिति नियंत्रण में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुधवार सुबह अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश कर रहे कुछ श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ का आकार अभी भी बहुत बड़ा है.

आपको बता दें बुधवार को महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. बड़ी संख्या में लोग मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा में पवित्र स्नान के लिए उमड़े थे. मौनी अमावस्या इस आयोजन के सबसे पवित्र दिनों में से एक है. जिसके चलते घाट पर लाखों लोग इस मौके पर एकत्रित हुए थे. भगदड़ के बाद कई एंबुलेंस घाट पर पहुंचीं और घायलों को इलाज के लिए मेला मैदान के अंदर केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया. हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी खबर में लिखा है कि घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कम से कम 15 शव अस्पताल लाए गए हैं.

योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने की अपील की

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद यूपी के सीएम ने श्रद्धालुओं से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सुबह 8.30 बजे तक करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. प्रशासन अपना काम कर रहा है. मैं श्रद्धालुओं, संतों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, वे कहीं भी पवित्र स्नान कर सकते हैं, संगम तट पर डुबकी लगाना जरूरी नहीं है.”
उन्होंने कहा, “वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोग कहीं भी पवित्र स्नान कर सकते हैं, हर जगह गंगा जल है. हम उनसे सहयोग चाहते हैं, तभी हम सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित कर पाएंगे.”

Mahakumbh Stampede: यूपी सीएम ने कहा कि वे लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रयागराज में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य रखें, अपने नजदीकी घाटों पर ही स्नान करें और संगम तट की ओर आने के लिए दबाव न डालें.

पीएम मोदी ने चार बार स्थिति का जायजा लिया है: यूपी सीएम

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कल रात से मौनी अमावस्या का महूर्त शुरू होने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. प्रधानमंत्री अब तक चार बार स्थिति का जायजा ले चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस- यमुना में जहर और नरसंहार के आरोप का रात 8बजे तक दें सबूत …

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news